-
हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय डायरेक्टर में शुमार क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपनहायमर’ (Oppenheimer) लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस बीच आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी (AI) की मदद से देसी ओपनहायमर बनाने की कोशिश की गई है। AI ने बॉलीवुड के कई सितारों को ‘ओपनहायमर’ फिल्म की कास्टिंग के साथ रिप्लेस किया है।
-
Shah Rukh Khan
इस फिल्म में AI ने शाहरुख खान को ‘रॉबर्ड ओपनहायमर’ के लीड रोल में दिखाया है। नोलन की फिल्म में ओपनहायमर का किरदार किलियन मर्फी ने निभाया है। (Source: @wild.trance/instagram) -
Naseeruddin Shah
AI के मुताबिक, नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म में ‘एल्बर्ट आइंस्टाइन’ का रोल निभा सकते हैं। बता दें इस फिल्म में आइंस्टाइन का एक छोटा सा रोल है जिसे टॉम कोंटी ने निभाया है। (Source: @wild.trance/instagram) -
Alia Bhatt
AI ने आलिया भट्ट को ‘जीन टेटलॉक’ के रोल में दिखाया है। फिल्म में जीन और ओपनहायमकर का अफेयर देखने को मिलता है। बता दें, इस फिल्म में जीन का किरदार एक्ट्रेस फ्लोरेंस पुघ निभाते नजर आ रही हैं। (Source: @wild.trance/instagram) -
Anupam Kher
AI के मुताबिक, इंडियन ओपनहायमर में अनुपम खेर को ‘लुईस स्ट्रॉम’ के लिए कास्ट किया जा सकता है। ओरिजिनल ओपनहायमर में ये रोल रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने निभाया है। (Source: @wild.trance/instagram) -
Anushka Sharma
ओपनहायमकर की पत्नी ‘किटी’ के रोल में AI के मुताबिक अनुष्का शर्मा परफेक्ट साबित हो सकती हैं। नोलन की फिल्म में ये कैरेक्टर एमिली ब्लंट ने निभाया है। (Source: @wild.trance/instagram) -
Aamir Khan
AI के मुताबिक, ‘लेफ्टिनेंट जनरल लेस्ली ग्रोव्स’ के रोल में आमिर खान फिट बैठ सकते हैं। फिल्म में लेस्ली ओपनहायमर की परमाणु बम बनाने में मदद करते नजर आता है। ओरिजिनल फिल्म में इस कैरेक्टर को मैट डेमन ने निबाया है। (Source: @wild.trance/instagram) -
Rajkumar Rao
नोलन की फिल्म में ‘डेविल हिल’ नाम का एक कैरेक्टर है, जिसे एक्टर रामी मलेक ने निभाया है। वहीं देसी ओपनहायमर की बात करें तो AI के मुताबिक इस किरदार को राजकुमार राव बखूबी निभा सकते हैं। (Source: @wild.trance/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘मसान’ के पूरे हुए 8 साल, जीवन से जुड़े ये तीन अहम सीख देती है यह फिल्म)