-
बॉलीवुड के किंग खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर कलाकारों में से एक हैं। अभिनेता फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं। (Photo: Team Shah Rukh Khan/FB)
-
शाहरुख खान उन कलाकारों में से एक हैं जिनका शराब का बिजनेस है और यहां से वो मोटी कमाई करते हैं। (Photo: Team Shah Rukh Khan/FB)
-
अभिनेता ने पिछले ही साल लिकर की दुनिया में अपना बिजनेस शुरू किया था और सिर्फ एक साल में उनका ब्रांड दुनिया की बेहतरीन शराबों में शामिल हो गया है। (Photo: Team Shah Rukh Khan/FB)
-
जर्मनी के बर्लिन में हर साल बर्लिन इंटरनेशनल स्पिरिटस कंपटीशन (BISC) का आयोजन होता है जिसमें दुनियाभर से एक से बढ़कर एक लग्जरी लिकर ब्रांड शामिल होते हैं। (Photo: Team Shah Rukh Khan/FB)
-
इस प्रतियोगिता में शाहरुख खान की व्हिस्की ब्रांड D’yavol भी इस साल शामिल हुई जिसे 100 में से 95 अंक मिले। इसके साथ ही उनके इस लग्जरी ब्रांड ने गोल्ड मेडल भी जीता है। (Photo: Team Shah Rukh Khan/FB)
-
D’yavol को पिछले साल भी बेस्ट ओवरऑल स्कॉच का अवॉर्ड मिला था। साथ ही इसे बेस्ट ऑफ क्लास, ब्लेंडेड माल्ट स्कॉच व्हिस्की का भी खिताब मिल चुका है। ये अवॉर्ड न्यूयॉर्क वर्ल्ड स्पिरिट कॉम्पिटिशन 2024 में मिला था। (Photo: Shahrukh Khan/Insta) भारत में कितने की बिकती है संजय दत्त की स्कॉच?
-
शाहरुख खान ने D’yavol व्हिस्की का बिजनेस अपने बेटे आर्यन खान के साथ मिलकर शुरू किया था। उनकी ये कंपनी तीन तरह का शराब बनाती है। (Photo: Shahrukh Khan/Insta)
-
कीमत
mansionz.in वेबसाइट के अनुसार D’yavol सिंगल एस्टेट वोदका की कीमत पांच हजार रुपये है। (Photo: Team Shah Rukh Khan/FB) -
livechers.com वेबसाइट के अनुसार D’yavol इनसेप्शन ब्लेंडेड माल्ट स्कॉच व्हिस्की की कीमत करीब 6,300 रुपये है। (Photo: Shahrukh Khan/Insta)
-
इसके साथ ही D’yavol की प्रीमियम ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की भी आती है जिसकी महाराष्ट्र में करीब 5,350 और गोवा में 4,500 रुपए कीमत है। (Photo: Team Shah Rukh Khan/FB) इन 11 बीयर ब्रांड के मालिक हैं डैनी डेन्जोंगपा, जानें कितने में बिकती है
-
नोट: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है। जनसत्ता किसी भी तरह के शराब और अन्य नशीले पदार्थों को प्रमोट नहीं करता है। (Photo Pexels)