-
2 नवंबर 2025 को शाहरुख खान 60 साल के हो गए। ‘बॉलीवुड के बादशाह’ शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ सिनेमा के सुपरस्टार नहीं, बल्कि लोगों के दिलों के भी बादशाह हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैन्स तक, हर कोई उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहा है। (Photo Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
-
लेकिन शाहरुख खान की असल पहचान सिर्फ उनके सुपरहिट किरदारों से नहीं, बल्कि उनकी सोच, संस्कार और देश की धार्मिक एकता की मिसाल से भी जुड़ी है। (Photo Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
-
घर में एक साथ कुरान और देवी-देवताओं की मूर्तियां
शाहरुख खान कई बार बता चुके हैं कि वे इस्लाम में गहरी आस्था रखते हैं, लेकिन उन्होंने कभी धर्म के नाम पर दीवारें नहीं खड़ी कीं। उन्होंने अपने बच्चों को दोनों धर्मों का सम्मान करना सिखाया है। (Photo Source: Shah Rukh Khan/Facebook) -
2004 में बीबीसी की डॉक्युमेंट्री The Inner World of Shah Rukh Khan में एक सीन में दिखाया गया कि उनके घर ‘मन्नत’ में पूजा स्थल पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ कुरान भी रखी गई है। (Photo Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
-
इस डॉक्युमेंट्री में शाहरुख ने कहा था — “बच्चों को भगवान की कीमत समझनी चाहिए, चाहे वो हिंदू भगवान हों या मुस्लिम खुदा। इसलिए गणेश-लक्ष्मी के साथ कुरान भी रखी है। आर्यन गायत्री मंत्र बोलता है और मैं उसके साथ बिस्मिल्लाह कहता हूं। जब मैं अपने बच्चों को यह सब सिखाता हूं, तो बहुत भावुक हो जाता हूं।” उन्होंने यह भी कहा था कि उनके घर में दीवाली, ईद और क्रिसमस—तीनों त्यौहार समान उत्साह से मनाए जाते हैं। (Photo Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
-
धर्म से ऊपर है ‘इंसानियत’
एक रियलिटी शो Dance Plus में शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने कभी अपने बच्चों के साथ धर्म की बात नहीं की। “मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुसलमान हूं, और मेरे बच्चे हिंदुस्तानी हैं। जब स्कूल में फॉर्म भरना होता था और ‘Religion’ लिखा होता था, तो मैंने लिखा—‘Indian’। हमें किसी धर्म की जरूरत नहीं, हमें इंसान होना चाहिए।” यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और आज भी लोगों को धार्मिक एकता की याद दिलाता है। (Photo Source: Shah Rukh Khan/Facebook) -
नामों में भी झलकती है एकता की भावना
शाहरुख ने अपने बच्चों के नाम—आर्यन और सुहाना—ऐसे रखे जो किसी एक धर्म से बंधे नहीं हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैंने अपने बच्चों के नाम ऐसे रखे जो किसी भी धर्म के लगें। ‘खान’ तो मैंने दिया है, लेकिन बाकी नाम सबके लिए आम हैं।” (Photo Source: Shah Rukh Khan/Facebook) -
‘किंग’ से फिर लौटे बादशाह
अपने 60वें जन्मदिन पर शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment ने उनकी नई फिल्म King का टाइटल टीजर रिलीज किया। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Photo Source: Shah Rukh Khan/Facebook) -
टीजर में शाहरुख सिल्वर बालों वाले एक नए अवतार में नजर आए, और उनके साथ इस फिल्म में बेटी सुहाना खान और दीपिका पादुकोण भी होंगी। फिल्म को “हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर” बताया जा रहा है, जो स्टाइल, करिश्मा और रोमांच की परिभाषा बदल देगी। (Photo Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: इन 7 गांवों के लिए शाहरुख खान बने थे मसीहा, आजादी के 61 साल बाद मिली थी बिजली)