-
इन दिनों संसद के लोकसभा सदन में कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच लगातार गतिरोध जारी है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक के बाद एक बयान देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट करते नजर आ रहे हैं।
संसद के उच्च सदन लोकसभा बैठक में राहुल गांधी ने मांगा बीजेपी पार्टी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे का इस्तीफा। ललित गेट मामले को लेकर सुषमा पर लगाया कानून तोड़ने का आरोप। तो दूसरी ओर पीएम पर बोला हमला, कहा भ्रष्टाचार के घोटालों के मामले में कितने ही दोषियों को बचा रहे हों, लेकिन सच किसी से छुपा नहीं रहेगा। -
पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट करते हुए राहुल ने साधा सरकार पर निशाना। मन की बात करने की आदत रखने वाले मोदी एक बार सुन ले हिंदुस्तान की आवाज। तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को विपक्ष की बातें भी सुननी ही पड़ेंगी। स्पीकर सुमित्रा महाजन के द्वारा निलंबित किए गए 25 सांसदों के चलते इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया। कहा ऐसा करना लोकतंत्र की हत्या करना है।
-
लोकसभा स्थगित होने के बाद सांसदों के निलंबित करने के खिलाफ कांग्रेस ने संसद के बाहर किया धरना प्रदर्शन। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हैं। सोनिया ने कहा कि रेडियो पर मन की बात कहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को
-
सोनिया ने कहा कि रेडियो पर मन की बात कहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को संसद में लगातार जारी गतिरोध पीएम मनमोहन ने भी सांसदों के निलंबन को काला धब्बा बताया है।
-
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के दवाब में लोकसभा अध्यक्ष ने यह फैसला लिया है।
-
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है केंद्र सरकार को अपने बहुमत पर घमंड हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा अध्यक्ष से अपील की है कि वह एक बार इस पर दोबारा विचार करें। कांग्रेस के प्रदर्शन की भाजपा ने खिल्ली उड़ाई है।
-
संसद में विपक्षी पार्टी पर कुछ इस तरह से फूटा सोनिया गांधी का गुस्सा।
