देश भर में मनाए जा रहे 15 अगस्त पर जहां एक ओर राजधानी दिल्ली में लाल किले पर अपनी बुलंद आवाज में तिरंगे को पीएण मोदी की ओर से सलामी दी गई तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने किसानों को बिजली और गैस उपभोक्ताओं को डायरेक्ट बैंक में गैस सब्सिडी वाले लाभ के बारे में बताया। (photo-Tashi Tobgyal) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने आजादी का जश्न पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया। हालांकि विरोधियों ने उन पर और उनके भाषणों पर आज भी तीखे वाण छोड़े। किसी ने उनके भाषणों को कंपनी के मुंशी के बोल बताए तो किसी ने राजनीति करार दिया। लेकिन वह अपने भाषणों से सभी को अपनी ओऱ बखूबी रिझाते नजर आए। (photo-Tashi Tobgyal) अपने भाषणों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के बीच गए और उन्हें भी आजादी के जश्न की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान भी पीएम मोदी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले। कहीं किले युवाओं को अभिवादन करते दिखे तो कभी बच्चों के बीच हाथ मिलाते दिखे। (photo-Tashi Tobgyal) लाल किले पर झंडा रोहण के दौरान राष्ट्रगान करते अमित शाह, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और रामविलास पासवान सहित कई नेता। (photo-Tashi Tobgyal) आजादी के इस जश्न में यंगस्टर्स ने भी अपने अलग-अलग अंदाज में स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट किया। किसी ने हवा में कैसरिया, हरा और सफेद कलर जैसे तीन रंगो वाले वैलून क हवा में उड़ाया तो कोई रोड पर तील कलर वाली यूनिफॉर्म में तिरंगे को लेकर दौड़ता नजर आया। (photo-PTI) -
इसी बीच कहीं युवा अपने चेहरे पर युवाओं ने अपने चेहरे को तिरंगे के रंग में रंग लिया तो कहीं देशभक्ति गानों पर परफोर्म देखने को मिला। यानी देशभर में आजादी के त्योहार अलग-अलग रंगो में देखने को मिला। (photo-PTI)
स्वतंत्रता दिवस के जश्न के उपलक्ष्य में सजाया गया मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस। (photo-PTI)