-
अगस्त के महीने में एक से बढ़कर एक फिल्में आ रही हैं जिसमें एक्शन, थ्रिलर, रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट शामिल है। लेकिन आपको बता दें इस महीने में कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं। इनमें से कई फिल्में ऐसी हैं, जिनके लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। चलिए आपको बताते कौन-कौन सी फिल्मों के सीक्वल्स इस महीने रिलीज होंगी।
-
Gadar 2
22 सालों के बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज हुआ था। -
फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी को दिखाया गया था। वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट में तारा सिंह अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएंगे और दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे।
-
OMG 2
साल 2012 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ (OMG) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक कांदी लाली मेहता नाम के शख्स की कहानी दिखाई गयी थी जो नास्तिक होता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आए थे -
वहीं अब इस फिल्म का सीक्वल ‘OMG 2’ 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म की कहानी आस्तिक कांति शरण मुग्दल नाम के शख्स पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे।
-
Made in Heaven 2
साल 2019 में आई वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यह सीरीज न सिर्फ सुपरहिट रही थी, बल्कि इसे एम्मी अवॉर्ड में नॉमिनेशन भी मिल चुका है। यह सीरीज दिल्ली के एक वेडिंग प्लानर की कहानी पर आधारित है। -
अब इस सीरीज का दूसरा सीजन चर्चा में है। दरअसल, इस सीजन में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में सात एपिसोड होंगे। ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ वेब सीरीज 10 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
-
Dream Girl 2
साल 2019 में आई कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने दर्शकों का कापी मनोरंजन किया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना को पूजा बनकर मर्दों से बात करते देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया और सुपरहिट साबित हुई थी। -
अब इस फिल्म का सीक्वल 25 अगस्त को रिलीज होगा। इस बार फिल्म में आयुष्मान केवल पूजा की आवाज ही नहीं निकालेंगे बल्कि असल में पूजा बनकर दुनिया के सामने आएंगे। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे मुख्य किरदार में नजर आएंगी।