-
इस बार दिवाली का त्योहार मनोरंजन से भरपूर बोने वाला है। इस मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। (Photo: Sanjay Dutt/FB)
-
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और हॉलीवुड तक की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं दिवाली के मौके पर फैमिली के साथ कौन-कौन सी फिल्में देख सकते हैं। (Photo: Prime Video)
-
बागी-4
दिवाली से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 17 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म बागी-4 रिलीज हो रही है। (Photo: Sanjay Dutt/FB) -
लोका चैप्टर 1: चंद्रा
मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1: चंद्रा जियो हॉटस्टार पर 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। (Photo: kalyanipriyadarshan/Insta) -
संतोष
शहाना गोस्वामी स्टारर फिल्म संतोष ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट हुई थी। हालांकि, इस फिल्म को भारतीय सेंसर बोर्ड ने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए सर्टिफिकेट नहीं दिया था। इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। हालांकि, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्सगेट प्ले पर 17 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। (Photo: Prime Video) -
भागवत चैप्टर 1: राक्षस
असुर जैसी ब्लॉकबस्टर क्राइम थ्रिलर के बाद अरशद वारसी एक बार फिर से उसी अंदाज में भागवत चैप्टर 1: राक्षस में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 17 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज होगी। (Photo: Arshad Warsi /FB) -
एलुमाले
एलुमाले जी5 पर 17 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। (Photo: Jio Hotstar) -
फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स
फाइनल डेस्टिनेशन फ्रैंचाइजी की छठी फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स ओटीटी पर 16 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। (Photo: Zee5)
