-
24 नवंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली। अभिनेता के जाने का दुख लाखों फैंस को है। वहीं, उनके परिवार को भी गहरा सदमा पहुंचा है। इस वक्त धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी को लेकर काफी चर्चा है। वह करीब 450 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे। वहीं, उनकी पत्नी, अभिनेत्री और लोकसभा सांसद हेमा मालिनी भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है। (Photo: @Dream Girl Hema Malini/Insta) 89 की उम्र में भी एक्टिव थे धर्मेंद्र, इन सितारों के लिए भी उम्र की सीमा नहीं, 70-80 में भी कर रहे फिल्में
-
लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को पता है कि धर्मेंद्र जिस बंगले में रहते हैं उसे उन्होंने बहुत ही कम पैसों में खरीदा था और वर्तमान समय में उसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से भी अधिक है। (Photo: @Dream Girl Hema Malini/Insta)
-
http://www.myneta.info वेबसाइट के अनुसार हेमा मालिनी 278 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास खंडाला में एक गैर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से भी अधिक है। v
-
वहीं, धर्मेंद्र के पास भी एक गैर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये से भी अधिक है। (Photo: @Dream Girl Hema Malini/Insta) धर्मेंद्र की पूरी फैमिली, कितना बड़ा है देओल परिवार? कौन हैं दामाद और बहू
-
इस वेबसाइट के अनुसार हेमा मालिनी के पास एक घर भी है जिसकी कीमत 111 करोड़ रुपये से भी अधिक है। (Photo: @Dream Girl Hema Malini/Insta)
-
http://www.myneta.info के अनुसार धर्मेंद्र के नाम पर मुंबई के जुहू में जो बंगला है उसे उन्होंने सिर्फ 1,59, 80, 288 रुपये में खरीदा था। यानी 1.59 करोड़ रुपये में लेकिन वर्तमान समय में इसकी कीमत काफी ज्यादा है। (Photo: @Dream Girl Hema Malini/Insta)
-
धर्मेंद्र का यह बंगला मुंबई के जुहू में स्थित है जो 14171 स्क्वायर फिट में फैला हुआ है। वर्तमान समय में इसकी कीमत 126 करोड़ रुपये से भी अधिक आंकी गई है। (Photo: @Dream Girl Hema Malini/Insta) जानिए क्या करती हैं धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बेटियां?