-
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने ने सोमवार यानी 12 जून 2023 को अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त नाभा गदमवार से सगाई कर ली है। (Source: @tushardeshpande96/instagram)
-
सगाई के बाद तुषार ने खुद फोटो शेयर कर अपनी सगाई की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इस खास दिन की कुछ तस्वीरें मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। (Source: @tushardeshpande96/instagram)
-
सगाई में तुषार ने अपनी मंगेतर के साथ टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली लाल गेंद के ऊपर अंगूठियां रखकर फोटोशूट करवाया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। (Source: @tushardeshpande96/instagram)
-
तुषार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “वो मेरे स्कूल क्रश से मेरे मंगेतर के रूप में प्रमोट हो गई है।” (Source: @tushardeshpande96/instagram)
-
बता दें, तुषार की मंगेतर नाभा गद्दमवार एक पेंटर हैं और गिफ्ट्स भी डिजाइन करती हैं। (Source: @dhrumil0306/instagram)
-
क्रिकेटर ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी सगाई की रस्म बड़ी धूमधाम से मनाई। (Source: @dhrumil0306/instagram)
-
बता दें, इस बार CSK ने IPL का खिताब गुजरात को हराकर जीता, इस पूरे सीजन में तुषार ने शानदार गेंदबाजी की थी। IPL 2023 में तुषार ने 16 मैचों में 21 विकेट लेने में सफल रहे। (Source: @dubeshivam/instagram)
(यह भी पढ़ें: कोई 19 तो कोई 21 में बना मालिक, इन टीवी स्टार्स ने बेहद छोटी उम्र में खरीदा अपना घर)
