-
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक विजय सेतुपति इस वक्त अपनी फिल्म ‘महाराजा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 113 करोड़ का कलेक्शन किया। सिर्फ यही नहीं विजय सेतुपति की कई और कम बजट की फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी हैं। (@Vijay Sethupathi/FB)
-
Pizza
साल 2012 में विजय सेतुपति की फिल्म पिज्जा आई थी जिसे बनाने में सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 8 करोड़ का कलेक्शन किया था। (IMDB) -
Soodhu Kavvum
विजय सेतुपति की फिल्म ‘सुधु कव्वुम’ का बजट सिर्फ 2 करोड़ रुपये था और सिनेमाघरों में इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। (Prime Video) -
Naduvula Konjam Pakkatha Kaanom
एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘नादुवुला कोनजम पक्कथा कानोम’ को बनाने में सिर्फ 8 मिलियन खर्च हुए थे। साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 180 मिलियन का कलेक्शन किया था। (Prime Video) -
Dharma Durai
साल 2016 में रिलीज हुई विजय सेतुपति की फिल्म ‘धर्मा दुरई’ का बजट सिर्फ 13 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (hotstar) -
Vikram Vedha
तमिल फिल्म विक्रम वेधा का बजट सिर्फ 11 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 60 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। विजय सेतुपति की इसमें अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी। (hotstar) -
Imaikkaa Nodigal
विजय सेतुपति, नयनतारा और अनुराग कश्यप स्टारर फिल्म ‘इमैका नोदिएगल’ भी कम बजट की फिल्म थी। इसका बजट 15 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 40 करोड़ रुपये था। (Prime Video) -
Uppena
साल 2021 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘उप्पेना’ का बजट 13-15 करोड़ रुपये था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 81-100 करोड़ का कलेक्शन किया था। (netflix)
