-
मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक'17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। 'कलंक' में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। 'कलंक' को लेकर माना जा रहा है कि यह इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का लिस्ट में शामिल हो सकती है। हालांकि यह कोई पहली मल्टीस्टारर फिल्म नहीं है, जिसकी इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है। इसके पहले भी कई सितारों से सजी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे। इस लिस्ट में 'कभी खुशी कभी गम', 'हम साथ-साथ हैं' और 'बॉर्डर' समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं।
-
पिता के गुस्से और मां के प्यार जैसे फैमिली ड्रामा पर आधारित फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' आज भी लोगों को खूब पसंद आती है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म में अमिताभ बच्चन, काजोल, करीना कपूर, ऋतिक रोशन और जया बच्चन जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म में रानी मुखर्जी ने कैमियो किया था।
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म कुछ कुछ होता है बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। करण जौहर की फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। फिल्म में अनुपम खेर, फरीदा जलाल और हिमानी शिवपुरी जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आए थे। जय-वीरू की जोड़ी की यादें आज भी लोगों के जहन में एकदम ताजा है। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अजमद खान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'शोले' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। मल्टीस्टारर फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। दोस्ती पर आधारित फिल्म 'ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में भी कई बॉलीवुड सितारे नजर आए थे। फिल्म में कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, कल्कि कोचलीन, अभय देओल और फरहान अख्तर लीड भूमिका में थे। रोड ट्रिप पर आधारित इस फिल्म को क्रिटिक्स के अलावा पब्लिक का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। -
जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' यादगार फिल्मों में से एक है। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, तब्बू और पूजा भट्ट जैसे कलाकार थे। एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म के सभी किरदारों ने लोगों का दिल जीत लिया था।
-
साल 2015 में रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे थे। फिल्म में अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और शैफाली शाह ने अहम किरदार अदा किये थे। फैमिली ड्रामा पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
-
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के सीन और डायलॉग लोगों के दिलों में घर कर गए थे। यही कारण है कि मल्टीस्टारर फिल्म आज भी लोगों को खूब पसंद आती है। फिल्म में सैफ अली खान, सलमान खान, तब्बू, करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे लीड भूमिका में थीं।