-
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कई बार युद्ध हो चुके हैं और हर बार भारतीय सेना ने जज़्बा, हिम्मत और रणनीति के दम पर इतिहास रचा है। इन ऐतिहासिक युद्धों को सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि सिनेमा के ज़रिए भी बखूबी दिखाया गया है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने समय-समय पर इन युद्धों पर आधारित कई फिल्में बनाई हैं, जो देशभक्ति की भावना से सराबोर हैं। इन फिल्मों ने न सिर्फ सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उतारा है, बल्कि देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भी दी है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, जिसके बाद टी-सीरीज ने इससे जुड़े 5 से 6 टाइटल भी रजिस्टर्ड करा लिए हैं। ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं भारत-पाक युद्ध पर बनी उन प्रमुख फिल्मों पर, जिन्होंने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि सच्चे हीरो की गाथा भी सुनाई:
(Still From Film) -
पिप्पा (2023)
कैप्टन बलराम सिंह मेहता की बायोपिक, जिन्होंने 1971 में भारत-पाक युद्ध के पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी। फिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर ने दमदार अभिनय किया। (Still From Film) -
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (2021)
1971 के युद्ध में स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक की कहानी, जिन्होंने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण किया। अजय देवगन ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई। (Still From Film) -
शेरशाह (2021)
कैप्टन विक्रम बत्रा की शौर्यगाथा पर आधारित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म ने देशभक्ति, प्यार और बलिदान को बखूबी पेश किया। (Still From Film) -
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
यह कहानी है भारत की पहली महिला युद्ध पायलट की, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के लिए आसमान में उड़ान भरी। जान्हवी कपूर ने इस प्रेरणादायक किरदार को निभाया है। (Still From Film) -
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
“How’s the Josh?” — ये डायलॉग आज भी गूंजता है। विक्की कौशल की यह फिल्म 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है और भारतीय सेना के पराक्रम को दिखाती है। (Still From Film) -
राज़ी (2018)
कश्मीर की एक लड़की सहमत की कहानी, जो एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से शादी कर भारत के लिए जासूसी करती है। आलिया भट्ट की यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और 1971 के युद्ध से पहले की खुफिया कार्रवाई को दर्शाती है। (Still From Film) -
गाज़ी (2017)
यह कहानी है 1971 में भारत-पाक के बीच समुद्र के नीचे लड़े गए एक सीक्रेट मिशन की। केके मेनन, तापसी पन्नू और राणा दग्गुबाती अभिनीत यह फिल्म भारतीय नौसेना के साहस को सलाम करती है। (Still From Film) -
लक्ष्य (2004)
फरहान अख्तर की इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने एक ऐसे युवा का किरदार निभाया है जो आत्म-खोज के सफर में सेना का हिस्सा बनता है। यह फिल्म युद्ध से ज़्यादा एक अंदरूनी जंग की कहानी कहती है। (Still From Film) -
एलओसी कारगिल (2003)
1999 में कारगिल युद्ध पर बनी यह फिल्म ‘ऑपरेशन विजय’ की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में विशाल स्टारकास्ट — संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी — ने देशभक्ति की भावना को पर्दे पर जीवंत किया। (Still From Film) -
बॉर्डर (1997)
भारत-पाक युद्ध पर बनी सबसे आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है बॉर्डर, जो 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जे.पी. दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग देखने को मिली। (Still From Film) -
हिंदुस्तान की कसम (1973)
चेतन आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध और भारतीय वायु सेना के शौर्य पर आधारित है। राजकुमार, विजय आनंद और बलराज साहनी जैसे दिग्गज कलाकारों ने इसमें अहम भूमिकाएं निभाईं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर भारत ने किए हैं कई पलटवार, जानिए 1965 से 2025 तक के 11 दमदार मिलिट्री ऑपरेशन)
