2019 को समाप्त होने में कुछ ही दिन का समय बचा है और लोग नए साल की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन इस साल की समाप्ति से पहले आपको कुछ काम निपटाने जरूरी हैं, वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कामों के बारे में-
अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड से करें लिंकः यदि आपने अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो तुरंत कराएं, क्योंकि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी है और इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। यदि आपने अंतिम तारीख तक ऐसा नहीं किया तो आपका पैन कार्ड निरस्त हो सकता है, जिसके चलते आयकर के भुगतान में समस्या हो सकती है।
31 दिसंबर तक भर लें ITR: यदि आपने अभी तक अपने आयकर का भुगतान नहीं किया है तो 31 दिसंबर तक कर लें, वरना इसके बाद आपको आयकर भुगतान (ITR) करने के लिए पेनल्टी का भुगतान करना होगा। लेट फीस के तौर पर व्यक्ति को 31 दिसंबर तक 5000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। लेकिन यदि 31 दिसंबर के बाद आपको 10 हजार बतौर पेनल्टी देने होंगे।
एसबीआई के एटीएम कम डेबिट कार्ड बदलें: यदि अभी भी आपके पास एसबीआई के मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कम डेबिट कार्ड हैं तो 31 दिसंबर से पहले उन्हें बदल लें, वरना वो बेकार हो जाएंगे। दरअसल बैंक अब EMV चिप वाले एटीएम कम डेबिट कार्ड उपलब्ध करा रहा है, यही वजह है कि बैंक पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड को EMV चिप वाले कार्ड्स से बदल रहा है। ऐसे में किसी भी एसबीआई बैंक की ब्रांच से जाकर आप अपना एटीएम कार्ड बदलवा सकते हैं।
अग्रिम टैक्स का करें भुगतानः सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए उत्तर पूर्वी राज्यों में अग्रिम आयकर के भुगतान की समय सीमा 15 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। ऐसे में यदि आप उत्तर पूर्वी राज्यों के निवासी हैं और अग्रिम कर का भुगतान करना चाहते हो, तो आपके पास 31 दिसंबर तक का समय है।