तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर का कोरोना जांच के लिया गया सैंपल गायब हो गया है। अब साद के ससुर मौलान सलमान की फिर से जांच की जाएगी। वहीं साद के तीन सालों समते 15 लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की खबर के मुताबिक प्रशासन ने 14 अप्रैल को मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान और उनके परिवार के लोगों को सैंपल लिया गया था। यह सैंपल नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब भेजा गया था। प्रशासन का कहना है कि मौलाना साद के ससुर का सैंपल मिस हो गया है। जिसके कारण जांच की रिपोर्ट नहीं आ सकती है। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
डीएम अखिलेश सिंह के मुताबिक मौलान साद के ससुर का सैंपल कही खो गया है इस बात की जानकारी लैब के अधिकारी ने दी। अब मौलाना सलमान का दोबारा से सैंपल लिया जाएगा। कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि सलमान के परिजनों की रिपोर्ट आ गई है। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटो में 2958 नए केस दर्ज हुए, जबकि 126 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ भारत में अब तक 1694 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि कुल 49,391 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से करीब 33,514 एक्टिव केस हैं, जबकि 14,182 लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।