भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने 4 रनों से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम होने वाला है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और एक बार फिर भारत की कमजोर फील्डिंग इस दौरे पर देखने को मिली। एक ऐसा भी वाकया देखने को मिला जिसकी उम्मीद भारतीय फैंस को शायद ही रही होगी वो भी हिटमैन शर्मा से।
दरअसल हुआ यूं कि इस पारी का आठवां ओवर और क्रुणाल पांड्या अपना पहला ओवर लेकर आए थे, पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने आसमानी शॉट खेला जो ऊंचा तो खूब गया लेकिन दूरी तय नहीं कर सका और नीचे रोहित शर्मा खड़े थे जिन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर रहा होगा। इस दृश्य को देखकर क्रुणाल पांड्या समेत हर कोई हैरान रह गया।
https://twitter.com/183_264/status/1066609669307883522
बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में क्रुणाल पांड्या खासा महंगे साबित हुए थे जिन्हें मैक्सवेल ने आंड़े हाथों लिया था हालांकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने मैक्सवेल को बोल्ड किया था। ऐसे में तीसरे मुकाबले की पहली गेंद पर भी उन्हें सफलता मिल सकती थी लेकिन मुंबई इंडियंस के उनके कप्तान रोहित शर्मा ने ये मौका गंवा दिया ।