पंजाब पुलिस ने लुधियाना में रिश्वत लेते पकड़े गए अपने दो ट्रैफिक पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। मनजीत सिंह और जगजीत सिंह नाम के ये दोनों निलंबित पुलिसकर्मी ट्रैफिक पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। इन दोनों पुलिसवालों को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने गुरुवार को एक शख्स से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। मंत्री ने रिश्वत लेने के पूरे प्रकरण को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड भी कर लिया था। मंत्री मनप्रीत बादल ने कल ही इस वीडियो को लुधियाना पुलिस कमिश्नर को भी सौंप दिया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
दरअसल गुरुवार 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर मनप्रीत बादल हुसैनवाला से कार्यक्रम खत्म कर चंडीगढ़ वापस लौट रहे थे। मनप्रीत अपनी कार खुद ड्राइव कर रहे थे और उनकी गाड़ी में लाल बत्ती भी नहीं लगी थी। मनप्रीत जब लुधियाना से करीब 20 किलोमीटर दूर खन्ना के पास पहुंचे तो उनका नजर दो ट्रैफिक पुलिसवालों पर पड़ी। मनप्रीत बादल के मुताबिक वहां पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होने के कारण वो अपनी गाड़ी धीरे-धीरे चला रहे थे। उन्होंने देखा कि दोनों पुलिसवाले एक आदमी से चालान ना काटने के बले कुछ पैसे ले रहे थे। मनप्रीत बादल ने चुपचाप पहले तो उस पूरे मामले का वीडियो बनाया फिर सीधे उन पुलिसवालों के पास पहुंच गए।
पुलिसवलों से जब बादल ने रिश्वत लेने की बात कही तब पहले तो उन दोनों ने इनकार किया, लेकिन वीडियो देखने के बाद अपनी गलती मानते हुए उनसे मांगने लगे। दोनों पुलिसवाले मंत्री जी से वीडियो किसी को ना दिखाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे और माफी मांगते रहे। पुलिसवालों के लाख माफी मांगने के बावजूद भी मंत्री मनप्रीत बादल ने वीडियो क्लिप लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुंवर विजय प्रताप सिंह को भेज दिया।
कमिश्नर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वित्त मंत्री से वीडियो प्राप्त होने के बाद पहली नजर में दोनों पुलिसवाले दोषी दिख रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी पुलिवालों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही खन्ना के एसएसपी को मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।