Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (10 फरवरी) को मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए दो वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कुछ स्कूली बच्चों से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने एक स्कूली छात्रा का गीत सुना और उसे प्रोत्साहित भी किया।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को सबसे पहले दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और इसके बाद अहमदनगर जिले के साईंनगर शिरडी शहर को मुंबई से जोड़ने वाली एक अन्य ट्रेन को रवाना किया।
बता दें कि मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई और सोलापुर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी छह घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इसकी वजह से अभी लगने वाले समय में लगभग एक घंटे से अधिक की बचत होगी। बता दें कि मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस को शिरडी तक 343 किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे 25 मिनट का समय लगेगा।
वहीं मध्य रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने इसको लेकर जानकारी दी कि सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में अगर कोई यात्री खानपान सेवा नहीं लेता तो उसे एक तरफ के लिए ‘चेयर कार’ के लिए एक हजार रुपये देना होगा। वहीं ‘एक्जीक्यूटिव चेयर कार’ के लिए 2,015 रुपये देना होगा। इसके साथ ही अगर यात्री खानपान की सुविधा लेता है तो इन श्रेणियों का किराया क्रमशः 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा।
अधिकारी ने बताया कि सीएसएमटी से साईंनगर शिरडी के लिए खानपान सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का किराया ‘चेयर कार’ और ‘एक्जीक्यूटिव चेयर कार’ के लिए क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा, जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमशः 975 रुपये और 1840 रुपये होगी।
मालूम हो कि पीएम मोदी का एक महीने से भी कम समय में मुंबई का यह दूसरा दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जनवरी को मुंबई में 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।