तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (20 अप्रैल 2022) को गुजरात के जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस आदनॉम गेब्रिएससने भी हिस्सा लिया। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने वहां मौजूद लोगों का गुजराती भाषा में स्वागत किया जिसे सुनकर जहां पीएम मोदी मुस्कुराने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
टेड्रोस गेब्रिएसस ने अपने संबोधन की शुरुआत हाथ जोड़कर करते हुए कहा, “नमस्कार, केम छो मजा मा।” डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने कहा कि गुजरात आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि यह सेंटर ट्रेडिशनल मेडिसिन को मजबूत करेगा। मैं इस पहल के लिए पीएम मोदी और भारत सरकार का आभारी हूं। दरअसल,यह एक ऐसी वैश्विक परियोजना है, जिससे पूरी दुनिया में भारत की पहुंच बढ़ेगी और पूरी दुनिया भारत आएगी। इसके साथ ही डबल्यूएचओ महानिदेशक ने गांधीनगर में महात्मा मंदिर में उदद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी के साथ भगवान राम की आरती भी उतारी।
डॉ. टेड्रोस का नया नाम ‘तुलसी भाई’- टेड्रोस गेब्रिएसस ने कहा कि इससे पारंपरिक दवाओं पर विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन से मैंने पीएम मोदी से बात की, उनकी प्रतिबद्धता अद्भुत थी। पता है कि यह सेंटर अच्छे हाथों में होगा। बता दें कि भारत इस परियोजना में 25 करोड़ डॉलर खर्च करेगा। इस दौरान पीएम मदी ने डॉ.टेड्रोस का गुजराती नामकरण भी कर दिया। प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि डॉ.टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। आज वो कह रहे थे कि मैं पक्का गुजराती हो गया हूं। मेरा कोई गुजराती नाम रख दो। आज से मैं अपने दोस्त का नाम ‘तुलसी भाई’ रखता हूं।
भारत शुरू करेगा आयुष वीजा- दौरे के तीसरे दिन गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश एवं आविष्कार सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत में इलाज कराने आने वालों को आयुष वीजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने भारत में उच्च गुणवत्ता वाले आयुष प्रोडक्ट और देश में आयुष पार्क का नेटवर्क विकसित करने की घोषणा की है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो विदेशी नागरिक,भारत में आकर आयुष चिकित्सा का फायदा उठाना चाहते हैं, उनके लिए सरकार एक और पहल कर रही है। जल्द ही,भारत एक विशेष आयुष वीजा कैटेगरी शुरू करने जा रहा है। इससे लोगों को आयुष चिकित्सा के लिए भारत आने-जाने में सहूलियत होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उन्हें आयुष क्षेत्र में निवेश और रिसर्च का ख्याल आया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक स्पेशल आयुष मार्क भी बनाने जा रहा है। भारत में बने उच्च गुणवत्ता के आयुष प्रॉडक्ट्स पर ये मार्क लगाया जाएगा। इससे दुनियाभर के लोगों को क्वालिटी आयुष प्रॉडक्ट्स का भरोसा मिलेगा। यह पहला मौका है जब आयुष में निवेश और आविष्कार पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया।