सम-विषम योजना के दूसरे चरण के क्रियान्वयन से पहले राजधानी की एक कंपनी ने बैटरी से चलने वाली दोपहिया बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है। दिल्ली में अपनी तरह की यह पहली सुविधा है।  कंपनी 20 पर्यावरण अनुकूल दोपहिया टैक्सी बाइक के साथ कनॉट प्लेस मैट्रो स्टेशन के गेट नंबर सात से यह सेवा शुरू करेगी। यह सेवा राजीव चौक मैट्रो स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे में पांच रुपए प्रति किलोमीटर की दर पर उपलब्ध होगी।