Toyota Urban Cruiser: टोयोटा भारत में जल्द अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च जा रही है। ​जो भारत में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर आधारित होगी। नई कार का नाम Urban Cruiser रखा गया है। बता दें, इस नाम का इस्तेमाल यूरोप में कंपनी वर्ष 2000 में पहले भी कर चुकी है। यह कार Glanza के समान ही ब्रेजा का रिबैज वर्जन होगी। हालांकि इसके स्टाइल और डिजाइन में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा अर्बन क्रूजर में दोबारा से डिजाइन की गई ग्रिल, नया बंपर, हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स जैसे पार्ट्स ब्रेजा से अलग होंगे। इसके अलावा रिबैज वर्जन में अन्य कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बता दें, वर्तमान में मारुति ब्रेजा में K15B 1.5 लीटर BS6 कंम्पलाइंट इंजन मिलता है, जो Ciaz और Ertiga में भी दिया गया है। यह मोटर 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें एएमटी के स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का विकल्प भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ब्रेजा का मैनुअल मॉडल 17.03 किमी प्रतिलीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

हालांकि टोयोटा इस कार में इसी इंजन का प्रयोग करेगी या कुछ बदलाव किए जाएंगे इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन उम्मीद है Glanza की तरह Toyota इस SUV में सभी अपमार्केट फीचर्स के साथ इसकी कीमत भी ब्रेजा से कम रख सकती है। बता दें, यह भारत में टोयोटा-सुजुकी साझेदारी से आने वाली दूसरी कार होगी। दोनों जापानी कंपनियों ने 2018 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे उन्हें वैश्विक बाजारों के लिए मॉडल विकसित करने की अनुमति मिल सके।

वहीं टोयोटा की अर्बन क्रूजर का निर्माण मारुति द्वारा ब्रेजा जैसी ही लाइन पर किया जाएगा। वर्तमन में ब्रेजा पेट्रोल की कीमत 7.34 से 11.4 लाख रुपये तक तय की गई है। लेकिन उम्मीद टोयोटा अपने टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट्स को फुली लोडेड करके ग्राहकों को लुभाएगी और अधिक सुविधाएँ प्रदान करेगी।