जेट एयरवेज की एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने और जबरन उसके साथ सेल्फी लेने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात के रहने मोहम्मद अबूबकर नाम के शख्स ने प्लेन के टॉयलेट में स्मोकिंग करके एयरक्राफ्ट रूल्स भी तोड़े हैं। अबूबकर को दमम-मुंबई फ्लाइट के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद गिरफ्तार किया गया।
एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में बताया, ‘जब मैं प्लेन बोर्ड पर टहल रही थी तो अबूबकर ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा कि चलो ना यार, एक सेल्फी लेते हैं। बार-बार विरोध करने के बाद भी यात्रा के दौरान वह बदसलूकी करता रहा।’
Read Also: कॉकपिट में एयरहोस्टेस को बिठाने पर DCA ने किया पायलट का लाइसेंस निलंबित
इसके बाद अबूबकर एयर होस्टेस का पीछा करने लगा और उसके साथ जबरन सेल्फी लेने की कोशिश की। उसने होस्टेस के कंधों को पकड़कर जबरन सेल्फी ली। इसके बाद जब एयर होस्टेस ने चीखा तो चार क्रू मेंबर्स वहां पहुंचे। क्रू मेंबर्स को देखकर वह टॉयलेट में चला गया। टॉयलेट में उसने स्मोकिंग की।
Read Also: Indigo की फ्लाइट में एयरहोस्टेस की फोटो लेने लगा बांग्लादेशी मुसाफिर, हुआ गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि अबूबकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की रही है। इसके साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि वह प्लेन में सिगरेट लाइटर के साथ कैसे सवार हो गया। पुलिस ने उसका फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। अबूबकर ने पुलिस को बताया कि वह सऊदी अरब के दमम में एक होटल में काम करता है।