INDvAUS: क्रिकेट विश्व कप में भारत के दूसरे मुकाबले में रविवार (नौ जून, 2019) को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जमकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने दहाड़े। लंदन स्थित द ओवल मैदान में हुए इस मुकाबले में 95 गेंदों पर उन्होंने सैकड़ा जमाया। गब्बर ने इस शानदार पारी में कुल 15 चौके जड़े, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 107.33 का रहा। हालांकि, आगे 109वीं गेंद पर वह 117 रनों पर मिशेल स्टार्क की गेंद पर सब्स्टीट्यूट फील्डर नाथन लायन को अपना कैच गंवा बैठे।

धवन ने इस मैदान पर पिछली पांच पारियों में क्रमशः 102*, 125, 78, 21 और 100* रन बनाए थे। वह दूसरे ऐसे विजिटिंग (बाहरी) खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे अधिक सैकड़े जड़ने के मामले में 19 पारियों में चार एक दिवसीय शतक जमाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (29 पारियों में) ने किया था।

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में सर्वाधिक शतक जमाने वाले ये हैं खिलाड़ीः
सात- सचिन तेंदुलकर/सौरव गांगुली (दोनों भारत)
छह- रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)/कुमार संगकारा (श्रीलंका)/शिखर धवन (भारत)

विश्व कप में सबसे ज्यादा सैकड़े किसी टीम द्वाराः

भारत – 27
ऑस्ट्रेलिया – 26
श्रीलंका – 23
वेस्टइंडीज – 17
न्यूजीलैंड – 15
दक्षिण अफ्रीका/पाकिस्तान/इंग्लैंड – 14

LIVE Cricket Score, Ind vs Aus Live Cricket Score Online

बता दें कि भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के इस लीग मैच में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 352 रन बनाए। देश की तरफ से धवन ने 117, कप्तान विराट कोहली ने 82, रोहित शर्मा ने 57 और हार्दिक पंड्या ने 48 रनों की पारी खेली। वहीं, कंगारू टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में गिराए।