Hyundai Venue Bookings: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue की आधिकारिक बुकिंग को आज से शुरू कर दिया है। इस SUV को बुक करने के लिए 21,000 रुपये की राशि बुकिंग अमाउंट के तौर पर ली जा रही है। बता दें कि, Hyundai Venue को आगामी 21 मई को बिक्री के लिए लांच किया जाएगा।

पिछले 17 अप्रैल को कंपनी ने इस कार को न्यूयॉर्क के साथ साथ भारत में भी प्रदर्शित किया था। ये देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी होगी और कंपनी इसमें 33 कनेक्टिविटी फीचर्स दे रही है। जिसमें से 10 फीचर्स को खास कर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस एसयूवी में आपको एक इनबिल्ट सिम भी मिलेगा। जिसकी मदद से आप एसयूवी को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकेंगे।

नई Hyundai Venue भारतीय बाजार में चार अलग अलग वैरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध होगी। हुंडई वेन्यू को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है। जो कि कार को 118 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क प्रदान करती है। सबसे खास बात ये है कि इस एसयूवी में 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांंसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

ये ट्रासंमिशन गियरबॉक्स अपने प्राइस सेग्मेंट में पहली बार प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा इसके दूसरे वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन प्रयोग किया जा रहा है। जो कि 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी 1.4 लीटर की क्षमता का CRDi इंजन इस्तेमाल कर रही है। जो कि 89 bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।