Hyundai BS6 Car’s Discount : भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक लागू होने जा रहे हैं। जिसके चलते सभी वाहन कंपनियां अपने वाहनों के बीएस6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च भी कर रही हैं। देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भी भारत में अपने कई BS6 वाहनों को लॉन्च कर दिया है। जिनमें Grand i10 Nios, Elantra, Santro, Aura प्रमुख हैं। फिलहाल हम आपके लिए हुंडई की वो बीएस6 गाड़ियां लेकर आए हैं, जिन पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है।
Hyundai Elantra BS6: हुंडई ने हाल ही में एग्जीक्यूटिव सेडान कार Elantra को अपडेट किया है, जिसमें नए स्टाइल और किट के साथ बीएस6 कंम्पलाइंट इंजन दिया गया है। नई Elantra के स्टाइलिंग अपडेट में नया ग्रिल, रेवर्टेड बोनट, रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, नई हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल और नई टेल-लाइट शामिल की गई हैं। वहीं इसमें BS6 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 152hp की पावर और 192Nm का टार्क जेनरेट करता है। बता दें, भारत में यह कार Skoda Octavia और Honda Civic की प्रतिद्वंद्वी है। देश भर में हुंडई डीलर Elantra पर 1.10 लाख रुपये तक की छूट और बेनिफिट दे रहे हैं।
Hyundai Santro BS6 : हुंडई ने ऑल-न्यू सैंट्रो को अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था, जिसमें BS6 1.1 लीटर चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69hp की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, बीएस4 मॉडल के मुकाबले नई सैंट्रो की कीमतों में वैरिएंट के आधार पर लगभग 27,000 रुपये की वृद्धि देखी गई है। वहीं इस कार की स्टाइलिंग और फीचर्स बीएस4 मॉडल की तरह ही रखे गए हैं। भारत में सैंट्रो Maruti Suzuki Wagon R और Tata Tiago की प्रतिद्वंद्वी है। जिनमें बीएस6 इंजन उपलब्ध हैं। बता दें, हुंडई डीलर बीएस6 सैंट्रो पर 40,000 रुपये तक की छूट और बेनिफिट दे रहे हैं।
Hyundai Grand i10 Nios BS6: भारत में Hyundai Grand i10 Nios तकनीकी रूप से Grand i10 की दूसरी पीढ़ी है, Grand i10 Nios अपने नए इंटीरियर और स्टाइलिंग में ग्रैंड आई 10 से काफी अलग है। जो वर्तमान में 5.3 इंच के पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाओं से लैस है। भारत में यह कार Maruti Suzuki Swift और Ford Figo की कड़ी प्रतिद्वंद्वी है। जिसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पावर और 114Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही Nios BS6 में 1.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, हालांकि डीजल इंजन अभी बीएस4 ही है। भारत में डीलर Hyundai Grand i10 Nios BS6 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट पर 30,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं।