देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2716 नए मामले सामने आए हैं, जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा हैं। रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सीएम केजरीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है। दिल्ली में कोरोना के रोज करीब 2,500 से 3,000 मामले आ रहे हैं। अभी दिल्ली में कोरोना के 6,360 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से जो लोग बीमार हो रहे हैं उन में से लगभग किसी को भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।” इस पर ट्विटर पर एक यूजर (@imAbelwal) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”यही इन्होंने पहली और दूसरी लहर में भी कहा था। हुआ क्या था नतीजा? आप सब को पता है, खुद हजारो की भीड़ में रैलियां कर रहे हैं और आम जनता को बेहाल कर दिया है।”

एक अन्य यूजर (@deshkamalik) ने कहा, ”सर, आप पंजाब और यूपी पर ध्यान दो, लोगों को मरने की आदत है, आप टेंशन न लो।” इसी तरह एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, ”आप बिना मास्क के चुनावी रैलियां करते रहिए।”

इसके पहले, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और सरकार के इंतजामों पर बात की। उन्होंने कहा, ”दिल्ली सरकार ने 37,000 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की है जिनमें से सिर्फ़ 82 बेड पर ही मरीज हैं और 6000 से ज़्यादा लोग दिल्ली में कोरोना से पीड़ित हैं। मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामलों में हल्के लक्षण हैं इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।”

अरविंद केजरीवाल ने बताया, ”27 मार्च, 2021 को दिल्ली में करीब 6600 एक्टिव केस थे और 145 मरीज वेंटिलेटर पर थे लेकिन आज 5 हैं।” केजरीवाल ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है और आप लोगों के साथ खड़ी है।