देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए शनिवार को वोटिंग हुई और कुछ देर में इसको लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। सुबह से उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर गहमागहमी देखने को मिली। वहीं, इस मुद्दे पर डिबेट के दौरान कांग्रेस और भाजपा के प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली। कांग्रेस प्रवक्ता ने स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी के बीच संसद में हुई नोकझोंक का जिक्र किया। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने संसद में जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था क्या वह महामहिम के लिए होता है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा के लिए सब चलता है, सब चंगा सी, हिटलर के राज में ऐसा ही होता है।”

आजतक के टीवी डिबेट ‘हल्ला बोल’ के दौरान, आलोक शर्मा के इस तंज पर भड़के भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तुरंत पलटवार किया और कहा, “ओसामा बिन लादेन कहां है? क्या राहुल गांधी हिटलर हैं या सोनिया गांधी हिटलर हैं? ओसामा बिन लादेन है वो, औरंगजेब हैं राहुल गांधी? चुने हुए प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल किए जा रहे हैं।”

गौरव भाटिया ने कांग्रेस प्रवक्ता के तंज पर आपत्ति जताई। इस पर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने टोकते हुए कहा, “वे देश के चुने हुए प्रधानमंत्री हैं और पीएम पद की गरिमा की उतना ही सम्मान होना चाहिए।” दूसरी तरफ, आलोक शर्मा लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे थे और उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने ठीक ही कहा कि देश की सारी संवैधानिक संस्थाएं पीएम मोदी के कंट्रोल में हैं।”

एंकर बिफरीं, दोनों नेताओं की आवाज कम कराई

आलोक शर्मा की बातों पर एंकर बिफर गईं और उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी के लोग टीवी डिबेट में आकर एंकर पर सवाल न उठा दें, आरोप न लगा दें, तब तक कुछ अधूरा सा लगता है। इस बीच, आलोक शर्मा ने एक बार फिर कहा कि ‘हिटलर’ को ‘हिटलर’ ही कहा जाएगा। गौरव भाटिया इस पर भड़क गए और बोले, “अरे ओसामा बिन लादेन के प्रवक्ता, शांत हो जाओ।” भाजपा प्रवक्ता की इस टिप्पणी पर एंकर ने दोनों नेताओं की आवाज कम करा दी।