मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को भरोसा दिया कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम समय पर निकलेंगे और मई के अंत में जारी होंगे। राज्य बोर्डों द्वारा भी 31 मई तक परिणाम घोषित करने की उम्मीद है।
फेसबुक पर छात्रों से संवाद करते हुए ईरानी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने इंडियन स्कूल आफ माइंस, धनबाद को आईआईटी के रूप उन्नयन करने के लिए कैबिनेट नोट तैयार किया है। जब एक छात्र ने आशंका व्यक्त की कि सीबीएसई परिणाम में विलंब होगा, तब केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि परिणाम समय पर आएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अक्तूबर 2015 में मंत्रालय में स्कूल शिक्षा सचिव के नेतृत्व में सभी राज्य बोर्डों की बैठक में निर्णय किया गया था कि पूरे देश में परिणाम एक साथ निकलें और यह निश्चित तौर पर 31 मई तक हो जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि शिक्षा चूंकि समवर्ती सूची में है, ऐसे में केंद्र को राज्यों के अधिकारों का सम्मान करना होता है।
करीब एक घंटे तक चले संवाद के दौरान स्मृति ईरानी से 2000 से अधिक सवाल पूछे गए, जिसमें से कई सवाल एनईईटी से संबंधित है। इसका जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि यह स्वास्थ्य मंत्रालय के दायरे में आता है और ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर टिप्पणी करना उपयुक्त नहीं होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति पर टी एस आर सुब्रमण्यम समिति द्वारा जल्द पेश की जाएगी। ईरानी पहले ही कह चुकी हैं कि 26 मई को एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के पहले वह नई शिक्षा नीति जारी करेंगी। जम्मू-कश्मीर में विश्वविद्यालय खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में पहले ही दो केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं और उनका मंत्रालय वहां एक नई आईआईटी खोलने पर विचार कर रहा है।