देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन इस दौर में भी कई लोग हैं जो इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए लोगों को गलत सलाह दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के बुलंदशहर से विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा है कि गोमूत्र पीने से कोरोना और कैंसर जैसी बीमारी नहीं होगी। गौमूत्र से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
इधर बीजेपी विधायक के इस बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने हमला बोला है। उन्होंने उनके बयान पर ट्विटर पर लिखा कि ये सब अभी भी चालू हैं । कोई इनको समझाये कि चुप बैठे रहें । ये सब बोलने से लोगों का ग़ुस्सा बढ़ता है। भाजपा विधायकों को बोलने की आदत पड़ गयी है। कोई गो मूत्र के ख़िलाफ़ नहीं है लेकिन डॉक्टर की तरह जानकार बन उसे करोना का इलाज बता कर गौमाता को तो विवादों में मत घसीटो।
देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि हर रोज 25 एमएल गोमूत्र का सेवन करने से कई बीमारियां दूर भाग जाती है। साथ ही यह फेफड़े, लिवर और किडनी को भी खराब होने से बचाता है। लोधीपहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। बताते चलें कि इससे पहले उत्तराखंड के बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने भी दावा किया था कि खाली पेट में गोमूत्र के सेवन से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।
इन दोनों विधायकों के अलावा पिछले साल जब कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी तब हिंदु महासभा की तरफ से गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में हिंदु महासभा के प्रमुख चक्रपाणि महाराज ने कहा था कि अगर कोई गाय के गोबर का लेप शरीर पर लागए और गोमूत्र पिए तो कोरोना से बच सकता है।
बताते चलें कि भारत में कोरोना के हर दिन 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,92,488 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,95,57,457 हो गए है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 3,689 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई है।