Bajaj Auto Sales in April: भारत इस समय एक भयावह बीमारी की चपेट में है, देशभर में इसके चलते 25 मार्च से लॉकडाउन है। लिहाजा सभी तरह की कंपनियों पर ताले लगे हैं। ऐसे में वाहन कंपनियां भी खूब कोशिश के बावजूद कोई अपनी गाड़ियां सेल नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी सेल के आंकड़ें जारी किए हैं। जिसमें कंपनी ने अप्रैल में एक भी गाड़ी सेल ना होने की घोषणा की है। वहीं दोपहिया वाहन कंपनियां भी लगातार अपने एक भी व्हीकल सेल ना होने की घोषणा कर रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी अप्रैल के सेल्स आंकड़े जारी किए हैं, जो बाकी कंपनी की तरह ही जीरो हैं। यानी कंपनी की ना तो पूरे अप्रैल में एक भी गाड़ी सेल हुई और ना ही एक भी वाहन को निर्यात किया गया है। वहीं पिछले वर्ष अप्रैल की बात करें तो इस अवधि में बजाज की 2,05,875 यूनिट सेल की गई थी। वहीं 1,60,393 यूनिट का निर्यात किया गया था।

इस लॉकडाउन के चलते देश का ऑटो सेक्टर बुरी तरह लड़खड़ा गया है। देश की बड़ी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां Hyundai और Maruti ने घरेलू बाजार में एक भी कार नहीं बेच सकी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपने वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट हमसे साझा की है, जिसमें बताया गया है कि घरेलू बाजार में कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में एक भी वाहन की बिक्री नहीं की है।

वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki भी देश में लागू लॉकडाउन के चलते घरेलू बाजार में एक भी कार की बिक्री नहीं कर सकी है। कंपनी ने लॉकडाउन के लागू होने से पहले संचालित ऑपरेसंस के चलते कुल 632 वाहनों को एक्सपोर्ट किया है। यानी की इन लॉकडाउन के लागू होने से पहले ही कंपनी ने इन वाहनों की तय कर ली थी।