रक्षा मंत्रालय से अनुमति हासिल होने के बाद एयर इंडिया भोपाल-रायपुर-पुणे सेक्टर पर वायु सेवा 3 अगस्त से पुन: शुरू करेगी। इससे पहले एयर इंडिया ने यह सेवा 23 मई को शुरू की थी लेकिन रक्षा मंत्रालय की अनुमति रद्द होने के कारण मात्र चार के संचालन के बाद ही इस सेवा को बंद कर दिया गया था।
एयर इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में आज बताया गया, ‘रक्षा मंत्रालय की अनुमति हासिल होने के बाद अब भोपाल-रायपुर-पुणे वायु सेवा को पुन शुरू किया जा रहा है।’’ एयर इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) विश्रुत आचार्य ने बताया कि 70 सीटों वाले एटीआर-72 विमान से भोपाल-रायपुर-पुणे विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, और शुक्रवार को संचालित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या एआई 9865 भोपाल से सुबह 9.30 बजे उड़कर 11 बजे रायपुर पहुंचेगी तथा 11.30 रायपुर से उड़कर दोपहर 14.00 बजे पुणे पहुंचेगी तथा वापसी उड़ान संख्या एआई 9866 पुणे से दोपहर 14.30 बजे उड़कर शाम 17.00 बजे रायपुर पहुंचेगी तथा रायपुर से शाम 17.30 बजे उड़कर शाम 19.00 बजे भोपाल पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा से विद्यार्थी, व्यवसायी तथा पर्यटक लाभान्वित होगें। इसके साथ ही एयर इंडिया ‘रिजनल कनेक्टीविटी’ योजना के अंतर्गत नये सेक्टर आगामी महीनों में जोड़े जाने की संभावना है।