संसद का बजट सत्र जारी है। संसद में किसानों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हो रहा है। राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगहों पर विपक्षी सांसद सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच संसद सदस्य आपस में खूब कानाफूसी भी कर रहे हैं। इस बार कानाफूसी के केंद्र रहे वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मर्गनी भरत। संसद में मर्गनी भारत के बढे हुए दाढ़ी की चर्चा खूब रही।

दरअसल मर्गनी भरत संसद के बजट सत्र में शामिल होने के लिए आये थे। इस दौरान उनकी दाढ़ी काफी बढ़ी हुई थी। बढ़ी हुई दाढ़ी को देखकर संसद के कई सदस्य और वहाँ मौजूद रहे लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। कइयों ने यह सोचा कि मर्गनी ने अपनी दाढ़ी कोरोना लोकडाउन की वजह से नहीं कटवाई। क्योंकि कई लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण के डर से बाल और दाढ़ी कटवाने की बजाय बढ़ाने पर जोर दिया। हालाँकि सांसद मर्गनी भरत के बारे में जारी अटकलों को उन्होंने खुद ही ख़त्म किया।

मर्गनी भरत ने कहा कि उन्होंने अपनी दाढ़ी एक फिल्म की वजह से बढ़ाई है। भरत ने अपनी आने वाली फिल्म में एक आईपीएस अधिकारी का रोल अदा किया है। हालाँकि अभी तक फिल्म के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अपने आने वाली फिल्म में मर्गनी भरत आईपीएस अधिकारी का रोल अदा कर रहे हैं जो लोकल नेताओं को परेशान करते हैं और लोगों की काफी मदद करता है। इस फिल्म में आईपीएस अधिकारी को लंबी दाढ़ी रखनी है इसलिए मर्गनी भरत ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई हुई है। मर्गनी भरत सांसद होने के साथ ही वे तेलुगू फिल्मों के कलाकार भी हैं। मर्गनी आंध्र प्रदेश की राजमुंद्री लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।