Manish Kashyap BJP Resignation: जाने-माने यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। मनीष ने फेसबुक पर लाइव आकर बीजेपी से इस्तीफे का ऐलान किया। मनीष कश्यप पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था।
मनीष कश्यप की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फॉलोइंग है। वह बिहार में सरकारी महकमों और सरकारी कामों में भ्रष्टाचार होने का दावा कर सोशल मीडिया पर खासे पॉपुलर हुए थे। उसके बाद वह बीजेपी के करीब गए और पार्टी में शामिल भी हुए लेकिन अब उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। बेहद भावुक होते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि वह अब बीजेपी के सदस्य नहीं हैं।
विधानसभा चुनावों के साथ ही बिखर रहा विपक्ष? इंडिया गठबंधन के भविष्य पर उठने लगे सवाल
मनीष कश्यप ने कहा, “मैं बीजेपी में होते हुए खुद की मदद नहीं कर पाया, मैं दूसरों की कैसे मदद कर सकता हूं।” वीडियो में उन्होंने बताया है कि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी। मनीष कश्यप ने कहा कि उन्होंने पार्टी को अपना सब कुछ समर्पित किया लेकिन अब उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
कश्यप ने कहा कि वह तमाम प्लेटफार्म के जरिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
2020 में लड़ा था चुनाव
मनीष कश्यप ने 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और तब उन्होंने अपना आधिकारिक नाम भी लोगों को बताया था। उनका आधिकारिक नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मनीष कश्यप उस वक्त जबरदस्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि बिहार के प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडु में परेशान किया जा रहा है। तमिलनाडु की सरकार ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था और उन्हें गिरफ्तार भी किया था। बाद में मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।
देखना होगा कि कश्यप किस सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने लोगों से पूछा है कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना चाहिए और किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए या अकेले लड़ना चाहिए। बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में मनीष कश्यप के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम चर्चाएं चल रही हैं।
बिहार के अगले ‘नीतीश कुमार’ बनना चाहते हैं चिराग पासवान?
पटना मेडिकल कॉलेज में हुई थी मारपीट
बताना होगा कि हाल ही में पटना मेडिकल कॉलेज में मनीष कश्यप के साथ मारपीट हुई थी। कश्यप ने लाइव आकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- क्या जातीय जनगणना ने NRC और NPR के लिए दरवाजे खोल दिए हैं?
