Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती ने रविवार को युवाओं से अपील की कि वे ऐसे रास्ते पर न चलें जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके परिवारों, जम्मू-कश्मीर और पूरे देश के लिए खतरनाक हो। उन्होंने केंद्र सरकार से यह भी कहा कि वह इस बात पर विचार करे कि ऐसी कौन सी गलतियां हुईं कि जो युवा पत्थर और बंदूकें उठाते थे, वे अब आत्मघाती हमलावर बन गए हैं।

10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके का जिक्र करते हुए मुफ्ती ने कहा, “जब एक डॉक्टर कहता है कि वह मरना चाहता है, तो यह हम सभी के लिए एक गंभीर मामला है।” पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा, “युवाओं से मेरी एक गुजारिश है। आपको अपनी जिंदगी जीनी है। आपको कश्मीर के लिए जीना है। जीना सीखो, मरना नहीं। हमें तुम्हारी लाशें नहीं, तुम चाहिए।”

मुफ्ती ने युवाओं से की अपील

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, “मैं ऐसा करने वाले युवाओं से फिर कहना चाहती हूं, आप जो कर रहे हैं वह हर तरह से गलत है। यह न सिर्फ आपके लिए, बल्कि आपके परिवार, जम्मू -कश्मीर और पूरे देश के लिए भी खतरनाक है। आप इतना बड़ा जोखिम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि आप अपने प्रियजनों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। इसके अलावा, कई निर्दोष लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। पिछले कुछ दिनों से यह बात मुझे बहुत परेशान कर रही है।”

मुफ्ती ने केंद्र को आगाह करते हुए कहा कि उसे यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि डॉक्टरों को आत्मघाती हमलावर कैसे बनाया गया। उन्होंने पूछा, “जब कोई डॉक्टर कहता है कि वह मरना चाहता है, तो यह हम सबके लिए बहुत गंभीर बात है। जो युवा पहले पत्थर और बंदूकें उठाते थे, अब वे आत्मघाती हमलावर बन गए हैं। हमारे युवा इस स्थिति में कैसे पहुंच गए।”

उन्होंने कहा, “जो युवा डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए तैयार थे, वे अब खुद को विस्फोट करने के लिए तैयार हैं, यह सोचने की जरूरत है। इसलिए, इस पर देश की जनता को, नेतृत्व को विचार करना होगा। हमसे कहां गलती हुई। केंद्र सरकार को सोचना होगा। आपने यहां के युवाओं से वादा किया था कि आप उनके हाथों से पत्थर और बंदूकें लेकर उन्हें लैपटॉप देंगे। लेकिन आज आपने उसी युवा को आत्मघाती हमलावर बना दिया है। आपने वादा किया था कि आप जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाएंगे, लेकिन आपने अपनी नीतियों से दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है।”

ये भी पढ़ें: आंखों में आंसू भर दिल्ली ब्लास्ट पर बोला पुलिसकर्मी- ऐसा खून खराबा अपने करियर में कभी नहीं देखा

2019 में आपने बड़ी भूल की- महबूबा मुफ्ती

2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के केंद्र के फैसले का जिक्र करते हुए मुफ्ती ने कहा, “आपने 2019 में इतनी बड़ी भूल की, आपने जम्मू-कश्मीर के लोगों से सब कुछ छीन लिया।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं का दम घुट रहा है। उन्होंने कहा, “उनका (जम्मू-कश्मीर के युवाओं का) दम मत घोंटिए। जब ​​आप प्रेशर कुकर जैसी कोई चीज बंद करते हैं, तो वह कहीं न कहीं से निकल ही आती है।”

आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा रहे एक डॉक्टर के पड़ोसी व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। मुफ्ती ने कहा, “उनके बेटे और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें ले जाया गया है। हमें नहीं पता कि वह इसमें शामिल है या नहीं, हम अभी फैसला नहीं करेंगे। यह जांच एजेंसियां तय करेंगी।” उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने इसे (आत्मदाह) देखा, उन पर इसका क्या प्रभाव होगा कि एक पिता असहाय हो जाता है और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेता है।”

देश कुर्सी से कहीं बड़ा- महबूबा मुफ्ती

मुफ्ती ने दावा किया कि देश का माहौल जहरीला बना दिया गया है और लोगों को धार्मिक आधार पर बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि दिल्ली के लोग इसे समझते हैं या नहीं, या फिर उन्हें लगता है कि जितना ज्यादा हिंदू-मुसलमान (बंटवारा) होगा, उतना ही ज्यादा खून-खराबा होगा, देश में उतना ही ज्यादा ध्रुवीकरण होगा और उन्हें उतने ही ज्यादा वोट मिलेंगे? मुझे लगता है कि उन्हें दोबारा सोचना चाहिए। देश कुर्सी से कहीं बड़ा है।” उन्होंने कहा कि “कहीं न कहीं वह जहरीला माहौल भी कश्मीर के युवाओं के खतरनाक रास्ते पर जाने के लिए जिम्मेदार है।”