भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान के बाद भारतीय युवा कांग्रेस ने उनके आवास पर हल्ला बोल दिया। बड़ी तादाद में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जेपी नड्डा के घर पहुंच गए और नारीबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राहुल गांधी को लेकर कहा था कि राहुल गांधी भारत के खिलाफ काम करने वाले ‘टूलकिट का स्थायी हिस्सा’ बन गए हैं और कहा कि कांग्रेस नेता को भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी शक्तियों से ‘हस्तक्षेप’ की मांग के लिए माफी मांगनी होगी।

‘राहुल गांधी हैं सावरकर नहीं’

भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके द्वारा लंदन में दिए गए बयानों को लेकर माफी मांगने की मांग कर रही है। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र का विदेश में जाकर मज़ाक बनाया है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “राहुल ‘गांधी’ है, सावरकर नही इस देश से माफी प्रधानमंत्री को मांगना चाहिए Nadda & Co. को मांगना चाहिए… MODANI कांड में सवालों और जांच से बचने के लिए नौटंकी बंद कर भाजपाई”

क्या बोले थे जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बयान में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत विरोधी ताकतों को हमेशा से दृढ़ भारत, उसके मजबूत लोकतंत्र और निर्णायक सरकार से समस्याएं रही हैं। विदेशी धरती पर भारत में लोकतंत्र की स्थिति की आलोचना करके और अमेरिका तथा यूरोप के हस्तक्षेप की मांग करके गांधी ने देश की सम्प्रभुता पर हमला किया है। नड्डा ने कहा, ‘लोगों की ओर से बार-बार अस्वीकार किए जाने के बाद राहुल गांधी भारत के खिलाफ काम करने वाले ”टूलकिट” का स्थायी हिस्सा बन गए हैं।