उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी ANI को दिए पॉडकास्ट इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम पूरी तरह से सुरक्षित है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में सबको समान भाव से देखते हैं।

100 हिंदू परिवारों के बीच में एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित- योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “100 हिंदू परिवारों के बीच में एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित है। उसको अपने पर्व और त्योहारों को सभी रीति रिवाज से मनाने की स्वतंत्रता है और कोई दिक्कत नहीं आती है। लेकिन मैं कहता हूं कि 100 मुस्लिम परिवारों के बीच में 50 हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकता है क्या? बांग्लादेश का उदाहरण आपके सामने है। इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान का उदाहरण है। यह चीज दिखाती है और यही होशियारी है कि कहीं धुआं उठा रहा हो और किसी को ठोकर लग रही है, तो हम ठोकर लगने से पहले संभल जाए। उसी को संभालने के लिए बोला जाता है। हम सबको समान भाव से देख रहे हैं और उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित हैं।”

पॉडकास्ट के दौरान पत्रकार ने पूछा कि आपने कहा था कि जो महाराष्ट्र में औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं, वह यूपी आ जाए, उनका इलाज कर देंगे। आप उनका इलाज कैसे करेंगे? इसका जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अलग-अलग बीमारी के अलग-अलग उपचार केंद्र होते हैं। यूपी ऐसे लोगों को अच्छा उपचार देता है।”

‘जैसी भाषा समझ आती है उसे वैसे ही समझाएंगे…’, बुलडोजर एक्शन पर सीएम योगी की दो टूक

इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि कि आपके राज में मुसलमान सुरक्षित हैं? आप योगी हैं, महाराज हैं या मुख्यमंत्री हैं, क्या है? इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं और एक योगी भी हूं। एक योगी जो सबके सुख की कामना करता है। हम लोग सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास की बात करते हैं और उस दिशा में काम भी कर रहे हैं।”

मथुरा को लेकर योगी का बड़ा बयान

योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल को लेकर भी बड़ा बयान दिया। सीएम योगी से संभल में चल रही खुदाई को लेकर सवाल पूछा गया। इस बीच मथुरा का भी जिक्र आया, जिसपर सीएम योगी ने कहा कि मथुरा में हम कोर्ट के आदेश का ही पालन कर रहे हैं, नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता। जानें योगी ने क्या कहा