दिल्ली चुनावों के लिए बीते कई दिनों से चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है, लेकिन प्रचार से विकास के मुद्दे पूरी तरह से नदारद दिखाई दे रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति और शाहीन बाग का मुद्दा छाया हुआ है।

आज तक चैनल पर दिल्ली चुनावों के मुद्दे पर डिबेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा की तरफ से पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया, एआईएमआईएम की तरफ से प्रवक्ता वारिस पठान और दो अन्य पैनलिस्ट मौजूद थे। डिबेट के दौरान गौरव भाटिया ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी की टांग हैदराबाद से शाहीन बाग से कैसे पहुंच जाती है?

दरअसल डिबेट के दौरान एंकर ने दिल्ली चुनावों में ओवैसी पर भाजपा द्वारा निशाना साधने पर हैरानी जतायी, जबकि ओवैसी दिल्ली में चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं! इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि ओवैसी की टांग हैदराबाद से चलकर शाहीन बाग कैसे पहुंच जाती है। वह हर जगह टांग क्यों अड़ाते हैं?

इस पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि यह देश सभी का है और हम जहां चाहें वहां सवाल पूछ सकते हैं। इसके बाद वारिस पठान ने भाजपा पर सांप्रदायिकता की राजनीति करने आरोप लगाया।

बता दें कि मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की किरारी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि ‘अभी केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी है, आप देखना आगे-आगे होता है क्या। एक दिन असदुद्दीन ओवैसी भी हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई देंगे।’

डिबेट के दौरान वारिस पठान के गणपति बप्पा मोरया बोलने और फिर बाद में माफी मांगने का भी मामला उठा। दरअसल बीते दिनों वारिस पठान एक कार्यक्रम के दौरान गणपति बप्पा की वंदना करते नजर आए थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस पर माफी मांगी और कहा कि उनका धर्म इसकी इजाजत नहीं देता। जिस पर वारिस पठान को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

जब विपक्षी पार्टियों ने योगी के इस बयान को निशाना बनाया तो भाजपा ने भी ओवैसी पर सांप्रदायिकता की राजनीति करने का आरोप लगाया। बता दें कि दिल्ली में आगामी 8 फरवरी को मतदान होगा, जिसके नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।