Yogi Adityanath in Tripura: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आक्रामक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और अब उन्होंने पाकिस्तान को नासूर बता दिया है। सीएम योगी ने पाकिस्तान को कैंसर तक बता दिया और कहा कि जब तक इसका इलाज नहीं होता है, तब तक यह समस्या हल नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मानवता के लिए पाकिस्तान सबसे बड़ा कैसर हैं और उसके इलाज के लिए वैश्विक ताकतों को भी आगे आना होगा।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पाकिस्तान एक कैंसर है और जब तक इसका इलाज नहीं हो जाता, हम समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते। इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि वहां के लोग अब भारत में शामिल होना चाहते हैं।

CM Yogi बोले – भारत में शामिल होना चाहते हैं Pok के लोग

सीएम योगी ने अगरतला ने कहा है कि अब पीओके आज़ाद होने की मांग कर रहा है और फिर से भारत का हिस्सा बनने की मांग कर रहा है… पाकिस्तान मानवता का भी कैंसर है। समय रहते इसका इलाज करने के लिए इसका ऑपरेशन करना होगा और इसके लिए विश्व शक्तियों को एक साथ आना होगा।

‘ये मोदी है, यहां किसी का दबाव-वबाव नहीं चलता…’ PM मोदी ने सुनाया ओबामा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का मजेदार किस्सा

मुस्लिम लीग की मंशा का करना होगा विरोध

सीएम योगी ने कहा है कि 1947 में वो कौन लोग थे जो कि भारत के विभाजन का पक्षधर बनकर, मुस्लिम लीग की मंशा को और कांग्रेस की सत्ता लोलुपता के चक्कर में पड़कर भारत के दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन की वजह बने थे। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम लीग की मंशा के खिलाफ आवाज उठाते, तो फिर पाकिस्तान जैसा नासूर ही न होता।

भारत को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान के इलाज की शुरुआत हो रही है क्योंकि पाक अधिकृत कश्मीर में लोग भारत में शामिल होने की मांग करने लगा है। बलूचिस्तान में पाकिस्तान से अलग होने की मांग उठने लगी है। सीएम योगी ने कहा कि जब तक इस धरती पर पाकिस्तान है, तब तक नासूर खत्म नहीं होगा, क्योंकि यह मानवता का कैंसर है।

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया की ताकतों को पाकिस्तान के इस कैंसर का इलाज करना ही होगा और सबसे ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता भारत को है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत के संतों का सानिध्य भी आवश्यक होगा। बता दें कि इस दौरान उनके साथ मंच पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद थे।