Yevla (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की सबसे VIP सीटों में से एक येवला विधानसभा सीट पर दिग्गज नेता छगन भुजबल ने जीत दर्ज कर ली है। 24 राउंड की मतगणना के बाद छगन भुजबल ने कुल 135023 वोट मिले। उन्होंने एनसीपी (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार मानिकराव माधवराव शिंदो को 26400 वोटों के अंतर से हरा दिया। 2019 में छगन भुजबल ने संभाजी पवार को मात देकर इस सीट को अपने कब्जे में किया था।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

पार्टीप्रत्याशी
एनसीपीछगन भुजबल
एनसीपी (शरद पवार)मानिकराव माधवराव शिंदे

2019 में छगन भुजबल ने लगातार चौथी बार दर्ज की थी जीत

2019 के विधानसभा चुनाव में येवला विधानसभा सीट से एनसीपी के छगन भुजबल ने जीत दर्ज की थी। वहीं शिवसेना के संभाजी पवार दूसरे नंबर पर रहे थे। एनसीपी के छगन भुजबल को 126,237 वोट मिले थे जबकि शिवसेना के संभाजी पवार को 69,712 वोट मिले थे। जबकि वंचित बहुजन अघाड़ी के सचिन वसंतराव तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 1,858 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
एनसीपीछगन भुजबल126,237 (जीत)
शिवसेनासंभाजी पवार69,712
वंचित बहुजन अघाड़ीसचिन वसंतराव1,858

2014 में भुजबल ने लगाई थी हैट्रिक

वहीं अगर हम 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो येवला से एनसीपी के छगन भुजबल ने हैट्रिक लगाई थी। एनसीपी के छगन भुजबल को 1,12,787 वोट मिले थे। जबकि शिवसेना ने संभाजी पवार को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें 66,345 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार थे। बीजेपी के उम्मीदवार शिवाजी माधवराव को 9,339 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
एनसीपीछगन भुजबल1,12,787 (जीत)
शिवसेनासंभाजी पवार 66,345
बीजेपीशिवाजी माधवराव 9,339

येवला विधानसभा सीट डिंडोरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में डिंडोरी से एनसीपी शरद पवार गुट के भारती पवार ने जीत दर्ज की थी।