Shivsena Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी ने बीस उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में शिवसेना यूबीटी के प्रत्याशी और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ वर्ली विधानसभा सीट से मिलिंद देवड़ा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। आइए आपको बताते हैं शिवसेना की इस लिस्ट में किसे-किसे टिकट दिया गया है।

क्रमविधानसभाशिवसेना उम्मीदवार
1अक्कलकुआआमश्य फलजी पाडवी
2बालपुरबलीराम भगवान शिरसकर
3रिसोडभावना पुंडलीराव गवली
4हदगांवसंभाराव बाबुराव कदम कोहलीकर
5नांदेड साउथआनंद शंकर तिडके पाटिल
6परभणीआनंद शेशराव भरोसे
7पालघरराजेंद्र गावित
8बोईसरविलास सुकुर तरे
9भिवंडी ग्रामीणशांताराम तुकाराम मोरे
10भिवंडी ईस्टसंतोष मंजय्या शेट्टी
11कल्याण वेस्टविश्वनाथ आत्माराम भोईर
12अंबरनाथ डॉ. बालाजी प्रल्हाद किणीकर
13विक्रोलीसुवर्णा सहदेव करंजे
14दिंडोशीसंजय निरुपम
15अंधेरी पूर्वमूरजी कांनजी पटेल
16चेंबूरतुकाराम रामकृष्ण काले
17वर्लीमिलिंद देवड़ा
18पुरंदरविजय सोपानराव शिवतारे
19कुडालनीलेश राणे
20कोल्हापुर नॉर्थराजेश विनायक क्षिरसागर

h

Maharashtra Election BJP Candidate List 2024: बीजेपी ने आपकी सीट पर किसे उतारा, यहां देखिए महाराष्ट्र बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

संजय निरुपम बोले- फंस गई आदित्य ठाकरे की सीट

वर्ली से मिलिंड देवड़ा के नाम के ऐलान पर शिवसेना सेना संजय निरुपम ने कहा कि वर्ली में नेरेटिव बदल चुका है। अब आदित्य ठाकरे की सीट फंस गई है। मिलिंद देवड़ा उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं। अपने टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया… मैं डिंडोशी के मतदाताओं का विश्वास जीतूंगा और 23 नवंबर को हाथ में भगवा लेकर विधानसभा पहुंचूंगा…”