इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T-20 वर्ल्ड कप-2016 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। इस बार भारत- पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर 19 मार्च को मैच खेला जाएगा। T-20 वर्ल्ड कप 11 मार्च को होगी और 3 अप्रैल को फाइनल खेला जाएगा। आपको बता दें कि T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही हो रहा है। सभी मैच बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, मोहाली, मुंबई, नागपुर, दिल्ली और कोलकाता में खेले जाएंगे। T-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे और T-20 सीरीज खेलनी है। T-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेश में T-20 एशिया कप भी खेला जाना है, जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगीं।
अगले साल भारत में होने वाले T-20 विश्व कप का शेड्यूल इस प्रकार है ।
(पुरुष वर्ग, पहला दौर): इसमें विजेता दूसरे दौर में पहुंचेंगे :
ग्रुप-ए: बांग्लादेश, नीदरलैंड, आयरलैंड और ओमान
ग्रुप-बी: जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, हांगकांग और अफगानिस्तान
दूसरे दौर के ग्रुप :
सुपर 10 ग्रुप वन: श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ग्रुप बी की विजेता टीम
सुपर 10 ग्रुप टू: भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ग्रुप ए की विजेता टीम
2007 में खेला गया था पहला T-20 वर्ल्ड कप
-2007 (साउथ अफ्रीका) : पाकिस्तान को 5 रन से हराकर भारत बना चैंपियन।
-2009 (इंग्लैंड) : श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर पाकिस्तान बना चैंपियन।
– 2010 (वेस्ट इंडीज) : ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड बना चैंपियन।
-2012 (श्रीलंका) : श्रीलंका को 36 रन से हराकर वेस्ट इंडीज बना चैंपियन।
-2014 (बांग्लादेश) : इंडिया को 6 विकेट से हराकर श्रीलंका बना चैंपियन।
.@SDhawan25 , @imVkohli and @ajinkyarahane88 with the @ICC Men’s #WT20 trophy. pic.twitter.com/92aahoC2xl
— BCCI (@BCCI) December 11, 2015
Read Also:
भारत-पाक सीरीज पर अब भी असमंजस
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर हलचल समझ से परे : यूसुफ