विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार (25 मई) `को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण दुनिया नया भारत देख रही है। जयशंकर ने तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री के भारत आगमन पर कहा, “आज दुनिया पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण एक नया भारत देख रही है।”
दुनिया में भारत का ऊंचा स्थान पीएम मोदी के कारण- एस जयशंकर
विदेश मंत्री ने आगे कहा, “पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने कहा कि उनके लिए प्रधानमंत्री ‘विश्व गुरु’ हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को ‘द बॉस’ कहा।” विदेश मंत्री ने आगे कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “अगर आज भारत की छवि, भारत की प्रतिष्ठा, दुनिया में भारत का स्थान इतना ऊंचा हुआ है तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मेरे लिए यह एक नई शुरुआत है।”
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने मन से कहा था पीएम मोदी को ‘बॉस’
एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज द्वारा पीएम मोदी को BOSS बोलने का किस्सा भी शेयर करते हुए कहा कि मैं इस दौरे पर प्रधानमंत्री के साथ गया था। मैं बताना चाहता हूं कि कैसे दुनिया हमारे प्रधानमंत्री को देखती है। उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने जो ‘द बॉस’ कहा था, वो उनके स्पीच का हिस्सा नहीं था। यह उनके मन से निकली बात थी।” एस जयशंकर के मुताबिक, कार्यक्रम के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें बताया था कि मोदी को ‘द बॉस’ बोलना मेरे मन की बात है। यह किसी कागज या भाषण का हिस्सा नहीं है। यह मेरे अंदर की भावना थी।
वहीं, तीन देशों का दौरा कर भारत लौटने पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हम सबने देखा कि किस प्रकार से विश्व के नेताओं ने भारत का सम्मान किया और प्रधानमंत्री का सम्मान होता है तो भारत का सम्मान होता है।
ये हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का यश है- पीएम मोदी
भारत लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना हम सभी के लिए गौरव की तो बात है। इतना ही नहीं, उस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भी थे, विपक्ष के सांसद थे, सत्ता पक्ष के सांसद थे, सब के सब मिलजुल कर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ये यश मोदी का नहीं है, हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का है। 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज यहां जो लोग उपस्थित हैं वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं। ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं। हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है।”