विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसस ने कोरोनावायरस से निपटने में भारत के प्रयासों की तारीफ की है। साथ ही दुनियाभर को कोरोना के खिलाफ कारगर वैक्सीन मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता पर उनका शुक्रिया भी अदा किया।
टेडरोस ने अपने ट्विटर अकाउंट से हिंदी में किए गए ट्वीट में कहा, “नमस्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे ट्रेडिशनल मेडिसिन के संदर्भ में ज्ञान, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए सहयोग और मजबूत करने पर बातचीत हुई। WHO वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य में और यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज में भारत के नेतृत्व का स्वागत करता है!”
अगले ट्वीट में WHO प्रमुख ने कहा, “धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी COVAX के प्रति आपकी मजबूत प्रतिबद्धता और COVID-19 वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराने पर ज़ोर देने के लिए। महामारी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है, और हम इसे समाप्त करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।”
धन्यवाद प्रधान मंत्री @narendramodi COVAX के प्रति आपकी मजबूत प्रतिबद्धता और COVID-१९ वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराने पर ज़ोर देने के लिए।
महामारी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है, और हम इसे समाप्त करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) November 11, 2020
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार शाम को ही बताया था कि उन्होंने WHO चीफ टेडरोस से बात की। पीएम ने कहा था कि उन्होंने दुनियाभर में स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए पारंपरिक दवाओं की क्षमताओं पर चर्चा की थी। पीएम ने बताया था कि उन्होंने कोरोना के खिलाफ विश्व स्वास्थ्य संगठन और पूरी दुनिया की मदद की भी बात की।
भारत में अब अमेरिकी वैक्सीन की भी क्लिनिकल टेस्टिंग: इस बीच भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड के तीसरे फेज के ट्रायल के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और आईसीएमआर ने वॉलंटियर्स की भर्ती पूरी र ली है। इसके अलावा सेरम इंस्टीट्यूट अब आईसीएमआर के साथ मिलकर अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की कोरोना वैक्सीन COVOVAX के क्लिनिकल डेवलपमेंट पर भी काम करेंगे।
