केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर के विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक कार्यक्रम में शिरकत की। यहां पर उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में जो देश दादागिरी कर रहे हैं, वे ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हैं और उनके पास तकनीक है। गडकरी ने भारत के एक्सपोर्ट को बढ़ाने और इंपोर्ट को कम करने की जरूरत पर भी जोर दिया।
विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “अभी तो देश में जिन-जिन विषयों पर चर्चा हो रही है, उसका नाम ना लेते हुए विश्व में हम अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इन सब समस्याओं का उपाय एक ही है वो है साइंस एंड टेक्नोलॉजी। अगर इस क्षेत्र में नॉलेज जो पावर है उसका उपयोग हम करेंगे तो मुझे लगता है कि दुनिया झुकती है झुकाने वाला चाहिए। यही हमारे देश की महत्वपूर्ण बात है।”
एक्सपोर्ट ज्यादा करना है – नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “एक सबसे अहम बात यह भी है कि हमारे देश में आज सबसे बड़ी राष्ट्र भक्ति यह हो सकती है कि हमारे इंपोर्ट को कम करना और एक्सपोर्ट को ज्यादा करना है। अगर विश्वगुरु भी बनना है तो यही जरूरी है और इसलिए हमारी जो रिसर्च ऑर्गेनाइनजेशन है इनमें हमारे देश की जरूरत क्या है अगर इस हिसाब से कुछ होगा तो ज्यादा उपयोगी होगा। जैसे हर एक डिस्ट्रिक्ट में, हर एक रीजन में अलग-अलग बातें है।”
‘सरकार निकम्मी होती है, लोग सब फ्री में चाहते हैं’, आखिर ये क्या बोल गए नितिन गडकरी
हमें किसी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी – केंद्रीय मंत्री
नितिन गडकरी ने कहा, “अगर हमारा इकोनॉमिक रेट बढ़ता है, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी के पास जाने की जरूरत पड़ेगी। जो लोग दादागिरी कर रहे हैं, वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हैं और उनके पास तकनीक है। अगर हमें बेहतर तकनीक और संसाधन मिल जाएं, तो हम किसी पर धौंस नहीं जमाएंगे, क्योंकि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि विश्व का कल्याण सबसे महत्वपूर्ण है।” केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा के तीन दिन बाद कही हैं। ट्रंप का 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगेगा। ‘सरकार को अदालतों में ले जाने वाले लोग…’, नितिन गडकरी ने भरी सभा में क्यों कही ऐसी बात?