रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारत को शिकस्त मिलने के बाद कश्मीर के कुछ हिस्सों से पटाखे फोड़े जाने की खबर सामने आई। भारत की हार पर पटाखे फोड़े जाने की आलोचना भी की गई। पटाखे फोड़े जाने को लेकर जब भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा टीवी डिबेट के दौरान ही बिफर पड़े तो नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता ने कश्मीर में हुई मौतों को लेकर जवाब मांगा। इसपर एंकर ने नेकां प्रवक्ता को टोका तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा सवाल तो बीजेपी से है, आप क्यों डर रही हैं?
आजतक न्यूज चैनल पर एंकर अंजना ओम कश्यप के टीवी डिबेट शो में कश्मीर में पटाखे फोड़े जाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मुझे आश्चर्य भी हो रहा है, दुख भी हो रहा है और चिंता भी हो रहा है। हमारे देश में पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़े जायें और एक मुख्यधारा की पार्टी ट्वीट करे। इससे ज्यादा चिंताजनक कुछ नहीं हो सकता है। साथ ही संबित ने कहा कि इस देश में एक गुट ऐसा भी जो अपने ही देश के जल जाने पर, दुखी होने पर और कष्ट में होने पर जश्न मनाता है। ये कोई नई बात नहीं है।
इसके बाद जब डिबेट में ही मौजूद रही नेशनल कांफ्रेंस की प्रवक्ता इफरा जान से सवाल पूछा गया कि भारत की हार पर पटाखें फोड़ते लोगों की तस्वीर आपको आहत करती है या नहीं। इसके जवाब में इफरा जान ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मुझे उस डिबेट में बुलाया जाएगा जहां कल ही शोपियां में हुई एक दूध वाले की मौत पर चर्चा की जाएगी। लेकिन उसपर चर्चा नहीं हो पाई क्योंकि उससे नैरेटिव नहीं बनता है।
नेकां प्रवक्ता के इतना कहते ही एंकर अंजना ओम कश्यप ने उनको बीच में टोकते हुए माइक बंद करवा दिया और कहा कि ये प्रोपेगैंडा मत करिए और मुद्दे पर आइए। हालांकि इसके बाद भी नेकां प्रवक्ता इफरा जान कश्मीर में हुई मौत को लेकर सवाल पूछने लगी और कहा कि मुझे उम्मीद थी कि बीजेपी प्रवक्ता इसपर भी अपनी बात रखते। इफरा के इतना कहने के बाद जब एंकर ने उन्हें दोबारा से पटाखों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं तो बीजेपी से सवाल कर रही हूं लेकिन आप डरी हुई हैं। मैं बीजेपी से सवाल कर रही हूं तो आप उनके बदले जवाब क्यों दे रही हैं। हालांकि एंकर ने भी जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस प्रवक्ता ने हिम्मत दिखाई और इसकी निंदा की। आप भी मुझे हिम्मती लगती थी लेकिन आप अपनी पोल खुद ही खोल रही हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद पटाखे छोड़े जाने की खबर सामने आने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस शर्मनाक बताया। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दीपावली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है, लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े गए। अच्छा, वे क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे। तो दीपावली पर पटाखे जलाने में क्या हर्ज है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।