असम में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मिलने के बाद से ही कई पार्टी चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही है। तो वहीं भाजपा इस मामले में चुनाव आयोग का बचाव कर रही है। एक टीवी डिबेट शो में ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि ईवीएम का अपहरण असम में हुआ है लेकिन ये हमें बंगाल ले जा रहे हैं।
आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित टीवी डिबेट शो में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का दिमाग हैक हो गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव अधिकारी को यह पता नहीं था कि वह किसकी गाड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ है। आगे गौरव भाटिया ने कहा कि ये पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। इन्होंने तो सत्ता में रहकर संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया है। कांग्रेस ने तो पूर्व चुनाव आयुक्त एम एस गिल को रिटायरमेंट के बाद मंत्री भी बनाया था।
भाजपा प्रवक्ता के इन बातों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि ईवीएम का अपहरण असम में होता है लेकिन ये हमें पूछते हैं कि बंगाल का जवाब क्यों नहीं देते हो। ईवीएम का अपहरण भाजपा ने असम में किया तो सवाल असम में ही पूछा जाएगा। आगे गौरव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम कैसे मिली इस बात का जवाब बीजेपी के प्रवक्ता नहीं दे रहे हैं। बिना सुरक्षा के ईवीएम को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा था लेकिन उस सवाल का जवाब भी भाजपा प्रवक्ता ने नहीं दिया।
टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि साल 2014 के बाद दो जनों का अपहरण हो गया है। एक देश के विकास का अपहरण हो गया तो दूसरा ईवीएम का अपहरण हो गया। आत्मनिर्भर की बात करने वाले लोगों ने हम सबको परमात्मा के ऊपर निर्भर कर दिया और देश की सरकार को ईवीएम निर्भर कर दिया।
बता दें कि असम के करीमगंज जिले के पाथरकांडी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में ईवीएम मशीन मिलने का वीडियो सामने आया था। इस ईवीएम को दूसरे चरण के चुनाव में भी इस्तेमाल किया गया था। इस दौरान गाड़ी में ना तो चुनाव आयोग का कोई अधिकारी मौजूद था और ना कोई ही सुरक्षाकर्मी मौजूद था।