Women Reservation Bill LIVE Updates: भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे। दफ्तर में मौजूद महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी से पूर्व जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारण सहित कई वरिष्ठ मंत्री और नेता पार्टी दफ्तर पहुंचे। संसद के दोनों सदनों द्वारा विधेयक के पारित होने का स्वागत करते हुए अपने पोस्ट में, मोदी ने इसे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में सुखद है। जहां लोकसभा में बिल के विरोध में 2 वोट पड़े, वहीं राज्यसभा में 0 वोट पड़ा। बिल पास होने के बाद राज्यसभा और लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद के दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद इसे अब राष्ट्रपति के पास साइन के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति मिलने के बाद महिला आरक्षण बिल कानून बन जाएगा।
Women Reservation Bill LIVE Updates:पहली बार 1974 में महिलाओं की स्थिति का आकलन करने वाली समिति ने इस मुद्दे को उठाया
रमेश बिधूड़ी के बयान पर बीएसपी सांसद दानिश अली का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना पत्र लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय को भेजा है और मुझे विश्वास है कि लोकसभा अध्यक्ष घटना का संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। मैंने नोटिस दिया है। सारी बातें रिकॉर्ड में हैं और यह पहली बार हो रहा है कि किसी निर्वाचित सांसद के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मूर्ख और निम्न स्तर के लोग करते हैं। एक मर्यादा होनी चाहिए संसद की जिसे खत्म कर दिया गया है... स्पीकर ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। छोटे-छोटे कारणों से लोग निलंबित हो जाते हैं लेकिन वह (रमेश बिधूड़ी) अभी तक निलंबित नहीं हुए हैं। हम, मुसलमान ये सब बातें सुनकर ये देश निराश हो गया है, हमने कभी नहीं सोचा था कि इस देश में ऐसा दिन भी आएगा जब संसद के अंदर खुलेआम मुसलमानों का अपमान किया जाएगा।
रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद मचे बवाल पर बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरा नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। वहां जो कुछ भी बोला जा रहा था उसे में स्पष्ट सुन नहीं पाया।
लोकसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस मामले में रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के असंसदीय शब्दों पर AAP सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) गुंडागर्दी कर रहे हैं। सदन के अंदर रमेश बिधूड़ी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह एक गुंडे, माफिया की भाषा है। उन्होंने एक सम्मानित सांसद के लिए गाली-गलौज की और आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया। दानिश अली का अपमान सभी विपक्षी सांसदों का अपमान है। मैंने मणिपुर का मुद्दा उठाया और मुझे निलंबित कर दिया गया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले पर हंगामा शुरू हो गया है। विपक्ष ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर संज्ञान लिया। उन्होंने उसे चेतावनी दी। पुनरावृत्ति होने पर होगी सख्त कार्रवाई। इस मामले में कांग्रेस सांसद और प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के बारे में जो कहा, वह बेहद निंदनीय है। इसकी जितनी आलोचना की जाए, उतनी कम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है, लेकिन वह अपर्याप्त है। ऐसी भाषा कभी नहीं सुनी। इस भाषा का इस्तेमाल संसद के अंदर या बाहर नहीं किया जाना चाहिए। यह न केवल दानिश अली का बल्कि हम सभी का अपमान है। नई संसद की शुरुआत बिधूड़ी और उनके शब्दों से हुई है। इससे पता चलता है भाजपा की मंशा। बिधूड़ी जो कह रहे हैं वह भाजपा की मंशा है। मुझे लगता है कि यह निलंबन का उपयुक्त मामला है और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।
महिला आरक्षण बिल पास होने पर बीजेपी मुख्यालय में जश्न हो रहा है। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद आया वो ये कि आपके चेहरे पर भी गुलाल है। वो गुलाल दिखाता है कि सभी महिलाएं - चाहे वे राजनीति में हों, पत्रकारिता में हों, चाहे डॉक्टर हों या इंजीनियर हों या गृहिणी हों। सब खुश हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें जो मिलना चाहिए था वह मिल रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की यह यह एक डायवर्जन टैक्टिस है। डायवर्जन ओबीसी सेंसस से हो रही है। ओबीसी को लेकर भी राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार में सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी की जातीय कैटगरी पर बात की। अगर पीएम मोदी ओबीसी के लिए इतना ही काम कर रहे हैं तो 90 में सिर्फ तीन लोग ही ओबीसी कैटगरी से क्यों हैं? कांग्रेस नेता ने बताया कि ओबीसी ऑफिसर्स देश के पांच फीसदी बजट को कंट्रोल कर रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में ओबीसी रिप्रेजेंटेशन की बात करते हैं, राहुल ने कहा कि इससे क्या होगा? जो डिसीजन मेकर्स हैं उनमें सिर्फ पांच फीसदी को ही जगह क्यों दी गई? क्या ओबीसी की आबादी देश में सिर्फ पांच फीसदी है?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि महिला आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि मोदी सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। इस बिल को आज ही लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर इस बिल को लागू किया जाना है तो इसके लिए परिसीमन की जरूरत क्यों है? OBC को भी इसमें जगह नहीं दी गई है।
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम का दोनों सदनों से पास होना, इस बात का भी साक्षी है कि जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है, तो देश कैसे बड़े फैसले लेता है, बड़े पड़ावों को पार करता है।’ उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी इस बिल को संसद में फाड़ा था आज वह भी इसका साथ दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए, आज भारत नारी शक्ति को खुला आसमान दे रहा है। हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं बनाई, ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे हमारी बहनों को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिले।
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छूं रहा है, खुशियां मना रही हैं। हम सभी को आर्शीवाद दे रही हैं। महिलाओं का सपना पूरा करने का सौभाग्य बीजेपी को मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर बहुत बड़ा गौरव का दिन अनुभव कर रहा हूं। ये कोई सामान्य कानून नहीं है। ये अमृतकाल में बहुत मजबूत कदम है। पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत साफ होती है तो परेशानियों को पास करके भी परिणाम लाती है. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सदन में लगभग सभी नेताओं ने महिला आरक्षण बिल के समर्थन में वोट किया। इसके लिए मैं सभी राजनेताओं और दलों को धन्यवाद कहता हूं।
पीएम मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज देश की हर माता को, बहन को, बेटी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कल और परसों हम सबने एक नया इतिहास बनते देखा है और हम सबका सौभाग्य है कि ये इतिहास बनाने का अवसर कोटि-कोटि जनों ने हमें दिया है। आने वाली अनेकों पीढ़ियों तक इस निर्णय और इस दिवस की चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश को 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' संसद के दोनों सदनों में भारी बहुमत से पारित होने की बहुत बहुत बधाई देता हूं। कभी-कभी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है। आज हम सभी ऐसे ही एक निर्णय के साक्षी बने हैं। संसद के दोनों सदनों द्वारा 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' रिकॉर्ड मतों से पारित किया जा चुका है। जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ है।
बीजेपी मुख्यालय में महिला आरक्षण बिल पास होने का जश्न मनाया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर कहा कि इस पल का हमें लंबे समय से इंतजार था। पीएम मोदी सही समय पर नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाए, इसके लिए उनका अभिनंदन करते हैं। मोदी सरकार के फैसले सभी वर्गों के हित में हैं।
संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने पर बीजेपी मुख्यालय में महिला मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया गया। जेपी नड्डा ने इसे ऐतिहासिक मौका बताया है। जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के सशिक्तकरण के लिए कआ अहम कदम उठाए। लंबे समय से पेंडिंग ट्रिपल तलाक बिल लाया गया। मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से निजात दी गई। ये किसी राजनीति के लिए नहीं किया गया। ये सभी वर्गों के हित के लिए किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में महिला कार्यकर्ता नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संसद में पास होने पर उनका अभिनंदन करेंगी।
महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह देश के लिए एक उपलब्धि है। इस मौके पर विषय विशेष श्रेय लेने का नहीं है, विषय समाज की जरूरतों को समझने का है, विषय निर्णय लेने का है। यह बिल दुनिया में 21वीं सदी में मील का पत्थर साबित होगा। इसका संदर्भ दुनिया के अन्य लोकतंत्रों में भी लिया जाएगा।
महिला आरक्षण बिल संसद से पास होने पर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि हमने संसद में महिलाओं के लिए आरक्षण के लिए कई वर्षों तक इंतजार किया। महिलाओं की एक बड़ी आबादी है और कई वर्षों से न्याय की चाहत थी। मैं हर पार्टी को धन्यवाद देता हूं। हम जनगणना का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें महिलाओं की आबादी बढ़ेगी। परिसीमन के बाद हमें (महिलाओं को) बड़ा हिस्सा मिलेगा, हम इसका इंतज़ार कर रहे हैं।
बीजेपी मुख्यालय में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बीजेपी की कई महिला नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुकी हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंच चुके हैं।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां स्वागत किया जाएगा।
राहुल गांधी आज 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। वह महिला आरक्षण बिल पर बोल सकते हैं। महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है। राज्यसभा में यह बिल सर्वसम्मति से पास हो गया है।
महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) पर रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा है। मैं आज उन्हें उनके जन्मदिन (हिंदू कैलेंडर के अनुसार) पर बधाई देती हूं और उन्होंने देश की आधी आबादी को जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।
Women Reservation Bill LIVE Updates: पीएम ने लिखा, "संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं। यह महज एक विधान नहीं है; यह उन अनगिनत महिलाओं को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमारे देश को बनाया है। भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है। जैसा कि हम आज मनाते हैं, हमें अपने देश की सभी महिलाओं की ताकत, साहस और अदम्य भावना की याद आती है. यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज़ को और भी अधिक प्रभावी ढंग से सुना जाए।"