अपनी ही पार्टी के लिए शर्मिंदगी की वजह बने बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी पड़े नरम, लिखा-कम करूंगा ट्वीट  ने अपना रुख नरम किया है। स्‍वामी ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि अब वे कम ट्वीट करेंगे। स्‍वामी ने ट्वीट करके लिखा, ‘अब राम मंदिर, नेशनल हेराल्‍ड, स्‍वामी दयानंद से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के मामले, सीएसके बैन जैसे मुद्दों पर फोकस करूंगा। अब एक हफ्ते तक कम ट्वीट्स करूंगा।’

READ ALSO: ब्‍लॉग: हार्वर्ड से निकाले गए थे ‘कपटी’ स्‍वामी, नरेंद्र मोदी हैं उनका असली निशाना

READ ALSO: क्‍या होता अगर 2016 के मोदी से 2014 वाले अर्नब गोस्‍वामी का होता सामना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्‍वामी को पार्टी आलाकमान से स्‍पष्‍ट संदेश मिला है कि वे अब मीडिया की नजरों में कम आएं। यह मैसेज उन्‍हें निजी तौर पर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी टाइम्‍स नाऊ को दिए इंटरव्यू में स्‍वामी को अप्रत्‍यक्ष तौर पर फटकार लगाई थी। मोदी के मुताबिक, स्‍वामी ये सब पब्‍ल‍िसिटी के लिए कर रहे हैं। स्‍वामी ने पहले आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन फिर बाद में मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्‍यम पर निशाना साधा। अपने अफसरों पर हुए इन हमलों को देखते हुए वित्‍त मंत्री जेटली ने बचाव में आए। हालांकि, स्‍वामी तब भी नरम पड़ते नजर नही आए और उन्‍होंने कहा था कि जेटली क्‍या बोले या क्‍या नहीं बोले, उनसे उनको मतलब नहीं है। बाद और ज्‍यादा तब बढ़ गई, जब स्‍वामी ने ट्वीट करके कहा कि विदेश दौरों पर भारतीय नेताओं को सूट नहीं पहनना चाहिए क्‍योंकि उसमें वे वेटर जैसे नजर आते हैं। माना गया कि उनका निशाना जेटली पर था। बाद में स्‍वामी ने सफाई में कहा कि जेटली सूट में बेहद सफर नजर आते हैं।

READ ALSO: BJP छोड़ कांग्रेस में जा सकते हैं सुब्रमण्‍यम स्‍वामी, जयराम रमेश से चल रही गुपचुप बातचीत!