Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले तो बछरावां में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जीएसटी और नोटबंदी कर दी। अगर केंद्र की मोदी सरकार ईमानदारी से काम करें तो देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। जब उनसे महाकुंभ जाने पर सवाल किया गया तो वह नमस्कार करके आगे बढ़ गए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद एक छात्रावास में छात्रों से बातचीत की। राहुल ने कहा कि देश में हर रोज कानून को तोड़ा जा रहा है। इसलिए आपकी बातों को सुनने और समझने के लिए आया हूं। छात्रों से बातचीत करने के बाद में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करके छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया है। ये नीति सिर्फ नरेंद्र मोदी की नहीं थी। यह नीति नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों के साथ मिलकर बनाई थी, ताकि छोटे व्यापारियों, किसानों और स्माल-मीडियम साइज़ बिजनेस वालों को खत्म किया जा सके। नतीजा ये है कि आज यूपी के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।
महाकुंभ में खत्म हुआ रेलवे का इमरजेंसी प्लान
सड़क से लेकर संसद तक लड़ रहा हूं- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश की संपत्ति जैसे एयरपोर्ट, पोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कोल, रेलवे सब बिक रहा है। कांग्रेस पार्टी इसे बचाने के लिए लड़ रही है। मैं सड़क से लेकर संसद तक इसके लिए लड़ रहा हूं, लेकिन मीडिया वाले हमारी मदद नहीं कर रहे हैं। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। हम लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज संविधान पर आक्रमण किया जा रहा है, आपके अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे, आपके अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे।
आज के हिंदुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा- राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं युवाओं से बात कर रहा था। मैंने उनसे पूछा कि आप सभी लोग पढ़ाई कर रहे हैं, डिग्री ले रहे हैं। आप सभी में से कितने लोगों को लगता है कि डिग्री मिलने के बाद आपको रोजगार मिल जाएगा। करीब 100 छात्रों में से सिर्फ एक ने हाथ उठाया और कहा- मैं कहीं न कहीं से रोजगार ढूंढ के निकाल लूंगा। लेकिन 99 फीसदी युवाओं ने यह मान लिया कि आज के हिंदुस्तान में उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बाद अयोध्या प्रशासन ने बनाया ये प्लान पढ़ें पूरी खबर…
