बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा जारी है। अब बड़ा सवाल है कि क्या बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार चुनाव से पहले मिल पाएगा या नहीं। नए भाजपा अध्यक्ष के चयन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में तीन दिवसीय समन्वय बैठक आयोजित करेगा। बैठक में नए भाजपा अध्यक्ष के नाम पर चर्चा होने की संभावना है।

बैठक में कौन होगा शामिल?

इस हाईप्रोफाइल बैठक में RSS प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) और समन्वयकों सहित आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। बैठक में आरएसएस के सभी संगठनों के प्रमुख और आरएसएस के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा बैठक में बीजेपी, एबीवीपी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, वनवासी कल्याण और सेवा समिति समेत 32 संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन प्रमुख बीएल संतोष और सुनील बंसल, शिवप्रकाश, सौदान सिंह और वी. सतीश जैसे अन्य पार्टी नेता भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में सभी संगठन अपनी एक साल की रिपोर्ट पेश करेंगे और अमेरिकी टैरिफ समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में नए भाजपा अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही आरएसएस के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही यूपी BJP को मिलेगा नया प्रमुख? जानें दौड़ में कौन आगे-कौन पीछे

इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 और 28 अगस्त को दिल्ली के विज्ञान भवन में रहेंगे। यहां मोहन भागवत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे। 28 अगस्त को भागवत पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर देंगे। आरएसएस द्वारा सितंबर 2018 में भी विज्ञान भवन में इसी तरह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जेपी नड्डा को मिला है एक्सटेंशन

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था। हालांकि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेपी नड्डा को एक्सटेंशन दिया गया और कहा गया कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा को नया अध्यक्ष मिलेगा। लोकसभा चुनाव 2024 को खत्म हुए 16 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक बीजेपी को नया अध्यक्ष नहीं मिल पाया है। इसको लेकर कई महीनो से चर्चा भी हो रही है और पार्टी के अंदर भी रायशुमारी जारी है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होना जरूरी है। यह काम पूरा हो चुका है। हालांकि अभी भी उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्य के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है।