Uttar Pradesh News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि आने वाली 13 नवंबर को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।
लोकसभा चुनाव में यूपी में हुए नुकसान के बाद बीजेपी के लिए इस उपचुनाव को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच क्या बात हुई, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम को ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। यूपी उपचुनाव के अलावा अगले साल जनवरी के महीने में यूपी में महाकुंभ भी होना है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ की व्यवस्था करने के लिए सभी प्रशासनिक प्रयास कर रही है। इस आयोजन में न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के विभिन्न भागों से लाखों श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों के आने की संभावना है।